धनबाद: 13 मई से घर से लापता युवक का शव मंगलवार को तोपचांची झील से बरामद हुआ है. परिजन चार दिनों से इमरान की काफी खोजबीन कर रहे थे. मंगलवार को परिजन मामले में एसएसपी से गुहार लगाने पहुंचे थे. एससपी से गुहार लगाने के बाद वह मीडिया को मामले की जानकारी दे ही रहे थे कि इसी दौरान परिजनों को फोन पर यह दुखद जानकारी मिली. जानकारी मिलने के बाद शोकाकुल परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. महिलाएं जमीन पर गिरकर रोने-बिलखने लगीं.
परिजनों ने युवक के दो साथियों पर लगाया है हत्या का आरोपः एसएसपी को दिए आवेदन में परिजनों ने मृत युवक के दो साथियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. शव मिलने से पहले एसएसपी को दिए गए आवेदन में परिजनों ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. दरअसल,13 मई को तोपचांची थाना क्षेत्र निवासी 23 वर्षीय मोहम्मद इमरान अंसारी अपने घर से निकला था, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही इमरान जिन दो दोस्तों के साथ निकला था उनका नाम भी पुलिस को बताया.
परिजनों ने झील के पुल से युवक का चप्पल और पर्स बरामद किया थाः शनिवार को खोजबीन के दौरान तोपचांची झील के पुल के ऊपर इमरान का चप्पल और पर्स परिजनों को मिला था. परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस चाहती तो उसके दोनों साथियों से पूछताछ के बाद पूरी जानकारी हासिल कर सकती थी, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं किया. परिजनों ने कहा कि सबूत देने के बावजूद भी पुलिस ने तोपचांची झील में इमरान की खोजबीन नहीं की.
तोपचांची पुलिस की कार्यशैली पर परिजनों ने उठाए सवालः इसके बाद परिजनों ने मंगलवार को एसएसपी को आवेदन दिया है. यह आवेदन शव बरामद से होने से पहले का है. आवेदन में लिखा है कि तोपचांची थाना क्षेत्र के करमाटांड़ के रहनेवाले इमरान को उसके साथी रूपेश कुमार और पंकज कुमार घर से बुला कर बाजार की तरफ ले गए थे. उसके बाद से इमरान घर नहीं लौटा. पुलिस के द्वारा दोनों लड़को से पूछताछ नहीं की गई. पुलिस ने हमारी शिकायत भी नहीं ली गई. गोताखोरों को बुलाकर झील में इमरान को खोजने का प्रयास नहीं किया गया. परिजनों ने रूपेश और पंकज पर हत्या करने का आरोप लगाया है.
तोपचांची थाना प्रभारी का पक्षः इधर, इस संबंध में तोपचांची थाना प्रभारी जयराम प्रसाद ने कहा कि परिजनों में द्वारा गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी गई थी. शिकायत दर्ज करने के बाद खोजबीन भी की गई. जिसमें मंगलवार को तोपचांची झील से युवक का शव निकाला गया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लिखित शिकायत मिलेगी, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.