धनबाद: बलियापुर थाना क्षेत्र के सिंदरी मनोहर टांड़ हीरक टूटा पुल के पास एक महिला का शव मिला है. शव से दुर्गंध निकल रहा था, जिसके बाद आसपास के लोगों ने छानबीन की तो उन्हें शव मिला. लोगों ने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाया है. शव की अवस्था को देख हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल, पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Dhanbad News: धनबाद कांग्रेस जिला अध्यक्ष का अपनी ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला, लगे मुर्दाबाद के नारे
सिंदरी के मनोहरटांड़ हीरक टूटा पुल के पास स्थित बंद शाफ्ट भट्ठे के पीछे झाड़ियों में शुक्रवार को अज्ञात महिला का शव मिलने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव से तेज दुर्गंध आ रही थी. आशंका जताई जा रही है कि महिला को मारकर जलाने की कोशिश की जा रही थी या फिर जलाकर मारने का प्रयास किया जा रहा था. शव कम से कम दो से चार दिन पुराना बताया जा रहा है.
शव को दिखने उमड़ी लोगों की भीड़: शाफ्ट भट्ठे के पास शव मिलने की खबर से आसपास के गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों की भीड़ के बावजूद कोई शव की शिनाख्त नहीं कर पाया. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला की अन्यत्र हत्या कर वहां फेंक दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आस पास के गांवों में भी पूछताछ की जा रही है. शव की पहचान होने को बाद ही हत्या के मामले का खुलासा हो पाएगा.