धनबाद: जिले के सिंदरी थाना क्षेत्र के डोमगढ़ इलाके में मंगलवार को एक बीसीसीएल कर्मी का शव बरामद हुआ, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. बीसीसीएलकर्मी सोमवार शाम से ही लापता था.
धनबाद के डोमगढ़ निवासी बीसीसीएलकर्मी नौशाद अंसारी का शव मंगलवार को जिले के सिंदरी थाना क्षेत्र के सेंड टैंक तालाब के किनारे पाया गया. शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-रामगढ़ः भैरवी और दामोदर नदी का पानी हुआ स्वच्छ, लॉकडाउन बना वरदान
घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है. परिजनों ने बताया कि सोमवार शाम घूमने की बात कहकर वह घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा और मंगलवार को उसका शव बरामद हुआ.