धनबाद: शहर के जोड़ाफाटक स्थित शक्ति मंदिर के समीप आशीर्वाद टावर में भीषण आग लगने की घटना घटी थी, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई. उन शवों को एसएनएमएमसीएच से पोस्टमार्टम हाउस ले जाया गया है, जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इधर रांची से 5 सदस्यीय फॉरेंसिक टीम धनबाद पहुंची.
टीम ने एकत्र किया सैंपल: फॉरेंसिक टीम आशीर्वाद टावर में अगलगी घटना की जांच करेगी. जांच के लिए धनबाद पहुंची फॉरेंसिक टीम ने अपार्टमेंट के अंदर बारीकी से सैंपल एकत्र किया और उसे अपने साथ ले गई है. धनबाद नगर निगम की टीम ने भी घटनास्थल में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
परिजनों से भरा अस्पताल परिसर: बता दें कि परिजन सुबह से एसएनएमएमसीएच में डेरा डाले बैठे रहे. बस अब यह आस लगाए कि अब उन्हें शव सौंप दे और फिर वह उनका अंतिम संस्कार कर सके. रह रहकर परिजनों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा था. परिजनों में आक्रोश साफ झलक रहा था. इस दौरान विधायक राज सिन्हा भी एसएनएमएमसीएच पहुंचे. परिजनों ने विधायक से अपनी व्यथा सुनाई. विधायक राज सिन्हा ने फोन पर अधिकारियों से बातचीत कर प्रकिया जल्द पूरी करवाने का भरोसा दिलाया. मृतकों में बिहार के नवादा, गया, झारखंड के हजारीबाग और बोकारो जिले के लोग शामिल हैं. हादसे की खबर सुनकर सभी के परिजन एसएनएमएमसीएच में जुट गए. अस्पताल परिसर परिजनों से भरा पड़ा था.
31 जनवरी की रात बनी काल: दरअसल, 31 जनवरी की शाम बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक स्थित आशीर्वाद टावर में भीषण आग लग गई थी. इस अगलगी में 10 महिला, 3 बच्चे और एक पुरुष, कुल मिलाकर 14 लोगों की मौत हो गई. अपार्टमेंट के फ्लैट में रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी. शादी समारोह में शामिल होने के लिए लोग पहुंचे थे. सुबोध की पत्नी माला देवी, पिता बिजय लाल समेत अन्य कई रिश्तेदार की मौत इस हादसे में हुई है. सभी मृतक सुबोध के परिवार से ही ताल्लुक रखते हैं.