धनबाद: प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जिले के उपायुक्त उमा शंकर सिंह जनता दरबार लगाएंगे. साथ ही लोगों से मुलाकात के बाद उनकी समस्याओं का निदान भी करेंगे. इसके साथ ही मामलों के निष्पादन के लिए ऑनलाइन पोर्टल की भी व्यवस्था की जाएगी. मुलाकात के लिए पहुंचने वाले लोगों को मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पालन करना अनिवार्य होगा. इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनता दरबार में आने वाले लोगों के लिए मास्क पहनना और शारीरिक दूरी का पूर्ण रूप से पालन करना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को मिले 305 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़े हुए 5,110
उन्होंने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार और शुक्रवार को दिन के 12:00 बजे से दोपहर के 2:00 बजे तक लोगों से मुलाकात की जाएगी और उनकी समस्याओं को सुनकर उसका निष्पादन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि वे जन शिकायत आवेदन पत्रों के पर्यवेक्षण और उसके ऑनलाइन निष्पादन के लिए एक प्रभावी पोर्टल तैयार करेंगे. इससे वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए आम जनता द्वारा समर्पित आवेदन पत्र का त्वरित निष्पादन करते हुए उन्हें भी अवगत कराया जा सके.