धनबाद: जिले के बाघमारा कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों का नाश्ते को लेकर हंगामा किया था, जिसकी सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए. जिला उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अखिलेश वी वॉरियर, ग्रामीण एसपी अमित रेणु, बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी भोगेंद्र ठाकुर, डीआरडीए निदेशक संजय भगत बाघमारा कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचकर वहां रह रहे प्रवासी मजदूरों से मामले की जानकारी ली.
प्रवासी मजदूरों ने उपायुक्त को बताया कि नाश्ते में चुड़ा गुड़ हर दिन दिया जाता है, इसी को लेकर लोगों में नाराजगी है, जिसके बाद प्रवासी मजदूरों को उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि उनलोगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी, सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराए जाएंगे. मजदूरों से जानकारी लेने के बाद उपायुक्त ने प्रखंड के अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर के पूरे बिल्डिंग का मुआयना भी किया.
इसे भी पढे़ं:- धनबाद: बाघमारा क्वॉरेंटाइन सेंटर में मजदूरों ने फेंका नाश्ता, जिला प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
उपायुक्त ने बताया कि मजदूरों ने नाश्ता को लेकर हंगामा किया था, जिसके बाद मजदूरों की सभी शिकायतों को दूर करने के लिए जायजा लिया गया. उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को सारी सुविधा मुहैया कराने के लिए पदाधिकारियों को आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि चार कमरों में मजदूरों को रखा गया है, स्थानीय प्रशासन को इस क्वॉरेंटाइन सेंटर को मॉडल क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश दिया गया है. वर्तमान में इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में 42 प्रवासी मजदूर रह रहे हैं.