ETV Bharat / state

धनबादः 3 डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के लिए DC ने तय की समय सीमा, 6 अगस्त तक शुरू हो जाएंगे सेंटर

author img

By

Published : Jul 29, 2020, 4:04 PM IST

धनबाद में कोरोना का मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मामलों पर लगाम लगाने के लिए उपायुक्त ने 3 डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल के निर्माण के लिए समय सीमा तय कर दी है.

dedicated covid hospital.
उपायुक्त कार्यालय.

धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन पांव पसारता जा रहा है. देखते ही देखते जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है. इसी के मद्देनजर उपायुक्त ने 3 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के निर्माण समय सीमा के अंदर कराए जाने की बात कही है. इसके लिए समय सीमा निर्धारित भी कर दी गई है.

कोरोना संक्रमित को उपचार देना प्राथमिकता
जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, उमा शंकर सिंह ने व्यापक योजना तैयार की है. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के लिए उचित उपचार को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, सदर अस्पताल धनबाद और बीसीसीएल के भूली अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सदर अस्पताल धनबाद में भी डायलिसिस सेंटर को शीघ्र क्रियान्वित करना निर्धारित है.

इसे भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे के आरोप पर सीएम हेमंत का बयान, कहा- अगले 48 घंटे में कानूनी रूप से देंगे जवाब

अस्पताल को शुरू करने के लिए समय सीमा तय
डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को शुरू करने के लिए उपायुक्त ने समय सीमा भी तय कर दी है. उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल धनबाद को 2 अगस्त तक, बीसीसीएल भूली अस्पताल को 5 अगस्त और क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली को 6 अगस्त तक शुरू करना है. डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को इंडियन कांउसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, नई दिल्ली (आईसीएमआर) द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के तहत विकसित करने के लिए वरीय पदाधिकारियों और सहयोगी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है.

धनबाद: जिले में कोरोना संक्रमण दिन-ब-दिन पांव पसारता जा रहा है. देखते ही देखते जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 के करीब पहुंच गई है. इसी के मद्देनजर उपायुक्त ने 3 डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के निर्माण समय सीमा के अंदर कराए जाने की बात कही है. इसके लिए समय सीमा निर्धारित भी कर दी गई है.

कोरोना संक्रमित को उपचार देना प्राथमिकता
जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, उमा शंकर सिंह ने व्यापक योजना तैयार की है. इसके साथ ही संक्रमित व्यक्तियों के लिए उचित उपचार को प्राथमिकता देने के उद्देश्य से उपायुक्त ने क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली, सदर अस्पताल धनबाद और बीसीसीएल के भूली अस्पताल को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर (डीसीएचसी) के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सदर अस्पताल धनबाद में भी डायलिसिस सेंटर को शीघ्र क्रियान्वित करना निर्धारित है.

इसे भी पढ़ें- सांसद निशिकांत दुबे के आरोप पर सीएम हेमंत का बयान, कहा- अगले 48 घंटे में कानूनी रूप से देंगे जवाब

अस्पताल को शुरू करने के लिए समय सीमा तय
डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को शुरू करने के लिए उपायुक्त ने समय सीमा भी तय कर दी है. उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल धनबाद को 2 अगस्त तक, बीसीसीएल भूली अस्पताल को 5 अगस्त और क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली को 6 अगस्त तक शुरू करना है. डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर को इंडियन कांउसिल फॉर मेडिकल रिसर्च, नई दिल्ली (आईसीएमआर) द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के तहत विकसित करने के लिए वरीय पदाधिकारियों और सहयोगी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.