धनबादः जिले के कोविड को लेकर प्रशासन सतर्क है. इसकी रोकथाम के लिए सभी प्रयास जारी हैं. कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) सहित विभिन्न कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध उपायुक्त उमाशंकर सिंह लगातार इसकी निगरानी स्वयं कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अपने आवासीय कार्यालय में सीसीटीवी के माध्यम से विभिन्न अस्पतालों की गतिविधियों की निगरानी की.
उपायुक्त ने बताया कि जिले के हर कोविड-19 अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. हर दिन वे अपने आवासीय कार्यालय से इसकी निगरानी करते हैं.
यह भी पढ़ेंः बिहार में योगी की रैली, चारा घोटाले से लेकर अयोध्या और पाक तक का जिक्र
सीसीटीवी के माध्यम से मरीजों को समय पर खाना उपलब्ध हुआ या नहीं, ड्यूटी पर चिकित्सक एवं अन्य कर्मियों की मौजूदगी, मरीजों का ब्लड प्रेशर, शारीरिक तापमान, ऑक्सीजन लेवल सहित अन्य आवश्यक जांच की निगरानी की जाती है.
साथ ही अस्पताल में पानी, बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं पर नजर रखी जाती है. किसी प्रकार की कमी मिलने पर उपायुक्त द्वारा शीघ्र संबंधित अस्पताल को फोन कर कमी को त्वरित दूर करने का निर्देश दिया जाता है.