धनबादः जिला उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने सोमवार को पीएचइडी-1 और पीएचइडी-2 अंतर्गत चल रही विभिन्न जलापूर्ति योजना की समीक्षा की. इस दौरान उपायुक्त ने एजेंसी को अपने कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने टहल और श्रीराम ईपीसी एजेंसी के कार्यों की धीमी गति को देख कर निराशा और रोष प्रकट किया.
इसको लेकर डीसी ने दोनों एजेंसी को अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाने और 3 माह में कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि 3 माह में दोनों एजेंसी के कार्य में परिवर्तन नहीं दिखने पर दोनों एजेंसी को डी-बार करने की अनुशंसा विभाग से करेंगे. बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी क्षेत्र के कनीय अभियंताओं को जलापूर्ति साइट पर हर सप्ताह भ्रमण करने और उसकी जीआइएस फोटो भेजने का और कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं करने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में कृषि कानून के खिलाफ चल रहे किसानों का अनशन खत्म, एक सप्ताह से हड़ताल पर थे किसान
इस बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-1 के कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल-2 के कार्यपालक अभियंता विक्रांत भगत सहित विभिन्न एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.