धनबाद: उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में विश्व बैंक की सहायता से काको चौक से गोल बिल्डिंग तक बनने वाली 20 किमी लंबी सड़क पर प्रारंभिक चर्चा की गई. इसके साथ ही प्रोजेक्ट कंसल्टेंट रोडिग के रवि शंकर ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से युटिलिटी कॉरिडोर, ड्रेन, साइकिल ट्रैक, सर्विस रोड सहित अन्य तकनिकी जानकारी उपलब्ध कराई.
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
बैठक में जुडको के महाप्रबंधक (पब्लिक वर्क्स) और सुडा के उप निदेशक किसी अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहे. उनकी उपस्थिति में अगले सप्ताह फिर बैठक आहुत की गई है, जिसमें सड़क को लेकर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: डेकोरेटर्स एसोसिएशन ने सरकार से लगाई गुहार, मानव श्रृंखला बनाकर सरकार तक पहुंचाएंगे बात
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में उपायुक्त उमा शंकर सिंह, नगर आयुक्त सत्येन्द्र कुमार, स्टेट हाईवे अथॉरिटी ऑफ झारखंड के कार्यपालक अभियंता सह नोडल पदाधिकारी ए कुमार, जुडको के उप परियोजना निदेशक उत्कर्ष मिश्रा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.