ETV Bharat / state

बेलगड़िया CHC में एक सप्ताह के अंदर बैठने लगेंगे डॉक्टर, 24x7 मिलेगी सेवाएं - CMD PM Prasad, in charge of BCCL

धनबाद में बेलगड़िया टाउनशिप में फेज 1 के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रेनोवेशन किया गया है. बेलगड़िया सीएचसी में एक हफ्ते के अंदर में डॉक्टर बैठने लगेंगे, जिससे इलाके के लोगों को इलाज कराने में आसानी होगी.

dc held meeting  of Review of shifting of displaced  in dhanbad
उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में विस्थापितों के शिफ्टिंग की समीक्षा
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:34 AM IST

धनबाद: बेलगड़िया टाउनशिप में फेज 1 में स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रेनोवेशन किया गया है. इसमें एक सप्ताह के अंदर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अस्थाई रूप से चिकित्सक बैठने लगेंगे. चिकित्सक के अलावे एएनएम, ड्रेसर, हेल्थ वर्कर, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी और एक एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी. सप्ताह में एक-एक दिन बेलगड़िया के लोगों के लिए स्त्री रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ जनरल फिजिशियन भी उपलब्ध रहेंगे. साथ ही फेज 1, 2 और 3 के लिए दो क्वाटर को मिलाकर स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है. जिसमें 24 घंटे सातों दिन लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द, पूर्व-मध्य रेलवे में हो रहा इंटरलॉकिंग का काम


लोगों को दी जाएगी व्यापक सुविधाएं

उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में 15 आर्थिक रूप से इकोनॉमिकली वायबल लोकेशन के लोगों के पुनर्वास और बेलगड़िया में आवंटित आवासों में विस्थापितों के शिफ्टिंग की समीक्षा की गई.

उन्होंने कहा कि आवंटन पाये क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जाएगा. इसके लिए बीसीसीएल के महाप्रबंधक, जेआरडीए और जिला प्रशासन की टीम एक सप्ताह तक लगातार उन क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगों से मिलेगी. लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देगी. उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उसका निराकरण करने का प्रयास करेगी.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जितने भी लोगों की शिफ्टिंग अलाउंस बकाया है, उन्हें बुलाकर उनका आधार कार्ड और बैंक एकाउंट का विवरण लेकर, सीधे उनके बैंक खाते में रकम भेजी जाएगी. आने वाले समय में बेलगड़िया में बड़ी आबादी बसेगी. इसलिए बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा विद्युत विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए.

उपायुक्त ने कहा अन-स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जेआरडीए और बीसीसीएल प्रबंधन लगातार मंथन कर योजना बना रहा है. बैठक के दौरान बीसीसीएल की भूमि पर एलटीएच और नन एलटीएच की जानकारी लेने करने के लिए भूमि प्रमाणीकरण और लैंड ऑथेंटिकेशन एंड वैल्यूएशन कराया जाएगा.

धनबाद: बेलगड़िया टाउनशिप में फेज 1 में स्थित एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का रेनोवेशन किया गया है. इसमें एक सप्ताह के अंदर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अस्थाई रूप से चिकित्सक बैठने लगेंगे. चिकित्सक के अलावे एएनएम, ड्रेसर, हेल्थ वर्कर, सफाई कर्मी, सुरक्षाकर्मी और एक एंबुलेंस की भी तैनाती की जाएगी. सप्ताह में एक-एक दिन बेलगड़िया के लोगों के लिए स्त्री रोग, हड्डी रोग विशेषज्ञ के साथ जनरल फिजिशियन भी उपलब्ध रहेंगे. साथ ही फेज 1, 2 और 3 के लिए दो क्वाटर को मिलाकर स्वास्थ्य केंद्र बन रहा है. जिसमें 24 घंटे सातों दिन लोगों को स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- रांची रेल मंडल की कई ट्रेनें रद्द, पूर्व-मध्य रेलवे में हो रहा इंटरलॉकिंग का काम


लोगों को दी जाएगी व्यापक सुविधाएं

उपायुक्त उमा शंकर सिंह की अध्यक्षता में 15 आर्थिक रूप से इकोनॉमिकली वायबल लोकेशन के लोगों के पुनर्वास और बेलगड़िया में आवंटित आवासों में विस्थापितों के शिफ्टिंग की समीक्षा की गई.

उन्होंने कहा कि आवंटन पाये क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जाएगा. इसके लिए बीसीसीएल के महाप्रबंधक, जेआरडीए और जिला प्रशासन की टीम एक सप्ताह तक लगातार उन क्षेत्रों का भ्रमण कर वहां के लोगों से मिलेगी. लोगों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देगी. उनकी समस्याओं को सुनेंगी और उसका निराकरण करने का प्रयास करेगी.

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जितने भी लोगों की शिफ्टिंग अलाउंस बकाया है, उन्हें बुलाकर उनका आधार कार्ड और बैंक एकाउंट का विवरण लेकर, सीधे उनके बैंक खाते में रकम भेजी जाएगी. आने वाले समय में बेलगड़िया में बड़ी आबादी बसेगी. इसलिए बिजली पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तथा विद्युत विभाग को आवश्यक निर्देश दिए गए.

उपायुक्त ने कहा अन-स्किल्ड और सेमी-स्किल्ड विस्थापितों को रोजगार मुहैया कराने के लिए जेआरडीए और बीसीसीएल प्रबंधन लगातार मंथन कर योजना बना रहा है. बैठक के दौरान बीसीसीएल की भूमि पर एलटीएच और नन एलटीएच की जानकारी लेने करने के लिए भूमि प्रमाणीकरण और लैंड ऑथेंटिकेशन एंड वैल्यूएशन कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.