धनबाद: उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला समाहरणालय सभागार में जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के ओर से संचालित पढ़ना लिखना अभियान को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण द्वारा संचालित पढ़ना लिखना अभियान के तहत हर प्रखंड में निरक्षरों को शिक्षित करना है, योजना के तहत जिले में 11 हजार लोगों को शिक्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें 8250 महिलाएं और 2750 पुरुष शामिल है.
इसे भी पढे़ं: धनबाद में ईटीवी भारत की खबर का असर, तीरंदाज ममता टुडू को स्थानीय नेता ने दी मदद
जिले में अधिक से अधिक लोगों को साक्षर बनाने के लिए उपायुक्त ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक साक्षरता को जहां सबसे अधिक निरक्षर है, वहां विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान जिला कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया. उप विकास आयुक्त समिति के उपाध्यक्ष और जिला शिक्षा पदाधिकारी समिति के सदस्य सचिव होंगे. इसी प्रकार प्रखंड साक्षरता मिशन समिति और नगर साक्षरता मिशन समिति का गठन किया गया है.