धनबादः डीसी वरुण रंजन पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. विभागीय पदाधिकारियों के साथ धनबाद के डीसी लगातार बैठकें कर रहे हैं. जिन पदाधिकारियों की कार्यशैली ठीक नहीं लग रही उन्हें फटकार लगाने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रहे हैं. एक बार फिर डीसी वरुण रंजन ने जिले के दो सीओ की कार्यशैली से नाराज होकर अगले आदेश तक उनके वेतन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद रेल डिविजन कमाई में देशभर में अव्वल, करोड़ों में हुई आमदनी
राजस्व कार्य में लापरवाही पर डीसी ने की कार्रवाईः राजस्व कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर डीसी ने यह कार्रवाई की है. डीसी की इस कार्रवाई से विभागीय पदाधिकारियों में खलबली मच गई है. हर विभाग के अधिकारी अपने-अपने कार्यों को जल्दी निपटाने की दिशा में रेस हो चुके हैं. जानकारी के अनुसार डीसी वरुण रंजन ने धनबाद अंचल के अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार लायक और गोविंदपुर अंचल के अंचलाधिकारी रामजी वर्मा के खिलाफ कार्रवाई की है. दोनों अंचलाअधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया है.
पिछली बैठक में डीसी ने राजस्व कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया थाः बताते चलें कि डीसी ने पिछले दिनों जिला समन्वय समिति की बैठक में अंचलाधिकारी प्रशांत लायक और रामजी वर्मा को राजस्व कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया था. कई बार समिति की बैठक में दोनों सीओ को डीसी ने राजस्व कार्यों में सुधार लाने का निर्देश दिया था. लेकिन फिर भी राजस्व कार्यों में अपेक्षित प्रगति नहीं आयी. सरकारी कार्यों के प्रति उदासीनता और लापरवाही के मद्देनजर डीसी वरुण रंजन ने धनबाद और गोविंदपुर के सीओ पर कार्रवाई करते हुए वेतन पर रोक लगा दी है.