धनबाद: उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह ने कोरोना संक्रमित मरीजों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इसी के तहत कोविड-19 अस्पताल एंव डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों को प्रखंड और अंचल के अनुसार मरीजों का उपचार करने के लिए चिह्नित किया है.
गंभीर मरीजों के लिए अस्पताल चिह्नित
इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि पूरे जिले के गंभीर मरीजों के लिए कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) और गर्भवती महिलाओं के लिए एसएसएलएनटी अस्पताल धनबाद को चिह्नित किया गया है. विभिन्न प्रखंडों के एसिम्पटोमेटिक, हल्के एवं साधारण लक्षण के मरीजों के लिए डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटरों को चिह्नित किया गया है.
अस्पताल को दी गई प्राथमिकता
कैथ लैब पीएमसीएच और सदर अस्पताल धनबाद में प्रथम प्राथमिकता धनबाद प्रखंड, द्वितीय प्रथमिकता तोपचांची को दी गई है. क्षेत्रिय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में प्रथम प्राथमिकता धनबाद एवं बाघमारा, द्वितीय प्रथमिकता झरिया को दी गई है. बीसीसीएल अस्पताल भूली में झरिया और बाघमारा को प्राथमिकता दी गई है.
इसे भी पढ़ें-धनबाद: माइंस को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पुलिस ने मामला कराया शांत
उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश
निरसा पॉलिटेक्निक में प्रथम प्राथमिकता निरसा, एग्यारकुंड, कलियासोल और गोविंदपुर, द्वितीय प्रथमिकता बलियापुर, झरिया, टुंडी एवं पूर्वी टुंडी को दी गई है. जामाडोबा अस्पताल में झरिया और बलियापुर के मरीजों का उपचार किया जाएगा. साथ ही उपायुक्त ने कहा कि अगर कोई मरीज किसी भी सेंटर पर आ जाए और बेड खाली हो तो उसे भी एडमिट कर उचित उपचार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
इंसिडेंट कमांडर
उपायुक्त ने सभी वरीय इंसिडेंट कमांडर, प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी, मेडिकल नोडल पदाधिकारी और इंसिडेंट कमांडरों को समन्वय स्थापित करने को कहा है. साथ हा संबंधित प्रखंड के लिए चिह्नित सेंटरों पर कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को भेजने का निर्देश दिया है.