धनबादः बेटियां कोरोना से गांव की रक्षा कर रही हैं. धनबाद में बाघमारा प्रखंड के धावाचिता पंचायत के दलदली गांव में घर की बेटियां कोरोना को लेकर व्यापक तौर पर जागरुकता अभियान चलाया है. जिससे इस गांव में अब तक कोरोना की दस्तक नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में पहली बार ड्रोन से सेनेटाइजेशन, धनबाद के सेंट्रल अस्पताल को किया गया सेनेटाइज
बाघमारा प्रखंड के धावाचिता पंचायत का दलदली गांव की आबादी करीब 600 है, यह पूरी तरह से आदिवासी गांव है. अब तक यहां कोरोना ने दस्तक नहीं दी है. कोरोना संक्रमण की पहली लहर से ही गांव के लोग सचेत हैं. गांव की बेटियों का इसमें अहम रोल है. बेटियां गांव के मुख्य प्रवेश के रास्ते पर एक चबूतरे पर पीपल के वृक्ष की छाया में बैठकर पहरेदारी करती हैं. सभी मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिग (social distancing) का पालन करते हुए गांव में प्रवेश करने वाले हर आने-जाने वालों पर नजर रखती हैं.
बाहरी व्यक्तियों पर रखी जाती है नजर
जब भी कोई बाहरी व्यक्ति आता है तो उसे सबसे पहले मास्क लगाने की हिदायत दी जाती है, हाथों को सैनिटाइज (sanitize) करवाया जाता है. यही नहीं उसे कोरोना की जांच के लिए कहा जाता है. बाहरी लोगों को कोरोना जांच (corona test) के बाद ही गांव में प्रवेश करने दिया जाता है. इन लड़कियों का कहना है कि जब सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए इतना कुछ कर रही है तो हमारा भी फर्ज बनता है कि सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें. सरकार की गाइडलाइंस का पालन करने की गांव की लड़कियों ने अन्य लोगों से अपील की है.
इसे भी पढ़ें- धनबादः कोरोना के केस घटने से दुकानदारों को राहत, दोपहर 2 बजे तक खुली रहेंगी दुकाने
गांव की लड़कियों का अहम रोल
गांव के युवाओं का कहना है कि हम सभी मिलकर एक मुहिम चला रहे हैं. जिससे लोगों को आने वाले संक्रमण से बचाया जा सके. इस कार्य में गांव की लड़कियों का बहुत बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि अगर हमारे गांव की लड़कियां जागरूक नहीं रहती तो शायद हमारा गांव कोरोना मुक्त नहीं होता. गांव के ही अरुण टुडू ने बताया कि पुरुषों और लड़कों के पास ज्यादा समय नहीं रहता है. महिलाएं और लड़कियां गांव में घूम-घूमकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया, आज उसी का परिणाम है कि हम सभी कोरोना से पूरी तरह सुरक्षित हैं.