धनबाद: जिला के बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाकर बीते 7 दिन से रणधीर वर्मा चौक पर पीड़ित के द्वारा अनशन किया जा रहा है. मंगलवार को अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टर की टीम स्थल पर पहुंची. जहां सभी 4 लोगों की जांच की गई जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कराने की बात कही. इसके विरोध में कुंती देवी की पुत्री ने अपनी कलाई की नस काट ली है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: बाघमारा के चिटाही धाम की जमीन को लेकर विवाद जारी, आमरण अनशन पर बैठी कुंती देवी
कुंती देवी का पूरा परिवार 7 दिन से विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अनशन पर बैठा है. मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर जिला प्रशासन के साथ आई डॉक्टर्स की टीम उन्हें अस्पताल ले जाने आई थी. लेकिन अनशनकारी अस्पताल में भर्ती नहीं होना चाह रहे थे. जिसे जबरदस्ती ले जाया जा रहा था. जिसके बाद अनशनकारी कुंती देवी की बेटी सुनीति ने एंबुलेंस में बैठते ही अपनी कलाई की नस काट ली है. मामला बिगड़ने के बाद आनन-फानन में उसे एसएनएमएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बाघमारा के चीटाही धाम स्थित रामराज मंदिर परिसर में दुकान लगाने को लेकर अशोक महतो उनकी पत्नी कुंती देवी अपने परिवार के साथ विधायक ढुल्लू महतो पर जमीन पर कब्जा करने को लेकर 7 दिन पूर्व अनशन शुरू किया. इससे पूर्व उन्होंने जिला प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी दी थी और प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने के बाद यह अनशन शुरू हुआ. अनशन के सातवें दिन मंगलवार को अनशनकारियों की तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद डॉक्टर की एक टीम अनशन स्थल पर पहुंची, जिसका नेतृत्व डॉ. संजय कुमार कर रहे थे. डॉक्टर के द्वारा अनशनकारियों की जांच की गयी है. डॉक्टरों ने अनशन कर रहे लोगों की स्थिति गंभीर बताई है और उन्हें अस्पताल में एडमिट करने की बात कही.
उन्हें जबरन अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस में बिठाया गया तो अनशनकारी कुंती देवी की बेटी जो खुद अनशन पर है, उसने अपनी कलाई की नसें काट ली. जिसे देखते ही पुलिस वाले सकते में आ गए. हालांकि पुलिस वालों ने भी सूझबूझ के साथ काम लिया और आनन-फानन में उसे एसएनएमसीएच लेकर गए. जहां उसकी स्थिति फिलहाल स्थिति बनी हुई है. इस पूरे मामले पर बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा ने विधायक ढुल्लू महतो पर जोरदार हमला बोला है. विजय झा मंगलवार को आंदोलनकारियों से मिलने अनशन स्थल पहुंचे थे.