ETV Bharat / state

धनबाद में एचडीएफसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, साइबार थाना में शिकायत दर्ज - ETV Jharkhand

धनबाद में साइबर ठगी (Cyber fraud in Dhanbad) का मामला सामने आया है, जहां एचडीएफसी बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से ठगी कर ली गई. भुक्तभोगी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है.

Cyber fraud in Dhanbad
Cyber fraud in Dhanbad
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 4:52 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 5:38 PM IST

धनबाद: झारखंड में साइबर ठग के ठगी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला धनबाद का है, जहां एचडीएफसी बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी देने के नाम पर ज्वॉइनिंग लेटर देकर एक व्यक्ति से ठगी (Cyber fraud in Dhanbad) की गई. ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति अमनदीप चौधरी हीरापुर का रहने वाला है, उसने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें: तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली बिल जमा करने के नाम पर डॉक्टर से की सवा तीन लाख की ठगी

नौकरी के लिए भेजा था ऑफर लेटर: अमनदीप चौधरी ने बताया कि व्हाट्सएप पर पीयूष भौमिक नाम के व्यक्ति ने उसे एचडीएफसी बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी के लिए ऑफर लेटर भेजा था, जिसके एवज में पहले 220 रुपए फिर बाद में 3290 रुपये मांगे गए. नौकरी पाने के लिए अमनदीप ने मांगी गई राशि पीयूष को दे दी. इसके बाद एचडीएफसी पश्चिम बंगाल के सीईओ श्रीवास्तव गोस्वामी के हस्ताक्षर के साथ उसे ऑफर लेटर मिला. जिसमें उसे प्रति वर्ष 3 लाख 16 हजार 824 रुपये के वेतन पर नियुक्त करने की बात लिखी हुई थी.

पीड़ित अमनदीप चौधरी

ऐसे पता चली सच्चाई: आरोपी पीयूष भौमिक ने जब उससे और रकम की मांग की तो उसे संदेह हुआ और उसने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त की, जहां उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है. जिसके बाद वह धनबाद के सरायढेला स्थित साइबर थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया. फिलहाल साइबर पुलिस आरोपियों के मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप मैसेज की जांच की जा रही है.

धनबाद: झारखंड में साइबर ठग के ठगी के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ताजा मामला धनबाद का है, जहां एचडीएफसी बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी देने के नाम पर ज्वॉइनिंग लेटर देकर एक व्यक्ति से ठगी (Cyber fraud in Dhanbad) की गई. ठगी का शिकार हुआ व्यक्ति अमनदीप चौधरी हीरापुर का रहने वाला है, उसने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई है.

इसे भी पढ़ें: तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, बिजली बिल जमा करने के नाम पर डॉक्टर से की सवा तीन लाख की ठगी

नौकरी के लिए भेजा था ऑफर लेटर: अमनदीप चौधरी ने बताया कि व्हाट्सएप पर पीयूष भौमिक नाम के व्यक्ति ने उसे एचडीएफसी बैंक में क्लर्क के पद पर नौकरी के लिए ऑफर लेटर भेजा था, जिसके एवज में पहले 220 रुपए फिर बाद में 3290 रुपये मांगे गए. नौकरी पाने के लिए अमनदीप ने मांगी गई राशि पीयूष को दे दी. इसके बाद एचडीएफसी पश्चिम बंगाल के सीईओ श्रीवास्तव गोस्वामी के हस्ताक्षर के साथ उसे ऑफर लेटर मिला. जिसमें उसे प्रति वर्ष 3 लाख 16 हजार 824 रुपये के वेतन पर नियुक्त करने की बात लिखी हुई थी.

पीड़ित अमनदीप चौधरी

ऐसे पता चली सच्चाई: आरोपी पीयूष भौमिक ने जब उससे और रकम की मांग की तो उसे संदेह हुआ और उसने बैंक में जाकर जानकारी प्राप्त की, जहां उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है. जिसके बाद वह धनबाद के सरायढेला स्थित साइबर थाना पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ शिकायत पत्र दिया. फिलहाल साइबर पुलिस आरोपियों के मोबाइल नंबर और व्हाट्सएप मैसेज की जांच की जा रही है.

Last Updated : Aug 3, 2022, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.