धनबादः जिले के निरसा थाना क्षेत्र के निरसा सिनेमा रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की निरसा शाखा के एटीएम से साइबर अपराधी ने नेट बैंकिंग के जरिए करीब ढाई लाख रुपए की निकासी कर चलते बने.
दो घंटे में ढाई लाख की निकासी
बैंक मैनेजर ने बताया कि बैंक पहुंचने के दौरान उन्होंने एटीएम मशीन के समीप कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा. इसके बाद अपने चैंबर में जाकर वे एटीएम मशीन से होने वाले लेन-देन का ब्यौरा देखने लगे. इस दौरान उन्होंने पाया कि मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए नकद रुपए की निकासी की जा रही है. लेन-देन पर नजर पड़ते ही बैंक मैनेजर गार्ड को लेकर एटीएम के तरफ भागते हुए पहुंचे, लेकिन तब तक साइबर अपराधी बाइक पर बैठकर धनबाद की ओर निकल चुके थे.
सूचना मिलने के बाद निरसा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुभाष सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर पुलिस ने पीछा करते हुए एक युवक को पकड़कर बैंक ले आई. लेकिन पूछताछ के क्रम में युवक निर्दोष निकला, जिसके बाद पुलिस ने उस युवक को छोड़ दिया. बैंक मैनेजर ने बताया कि यह निकासी आईएमपीएस के जरिए की जा रही थी. लगातार एक ही कोड से पैसे निकाले जा रहे थे. दो घंटे में ढाई लाख की निकासी की गई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.