ETV Bharat / state

झारखंड में साइबर अपराधियों का 'वर्चस्व' कायम! CSP सेंटर खोलने के नाम पर ठगी - Cybercriminals cheated Dhanbad youth

झारखंड में साइबर अपराध के सबसे ज्यादा मामले दर्ज होते है. वहीं, रविवार को बाघमारा के एक युवक ने साइबर अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. युवक से सीएसपी सेंटर खोलने के नाम पर हजारों की ठगी की गई. जिसके बाद युवक ने थाना में मामला दर्ज किया. जिसके बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है.

बाघमारा थाना
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 9:13 PM IST

धनबाद: झारखंड साइबर अपराधियों का गढ़ कहा जाता है. बाघमारा बाजार के रहने वाले युवक शुभम कुमार साव से सीएसपी सेंटर खुलवाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी करने का मामला रविवार को सामने आया है. मामले में भुक्तभोगी युवक ने बाघमारा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है.

देखें पूरी खबर

बाघमारा थाना को दिए लिखित शिकायत में भुक्तभोगी युवक ने बताया कि ऑक्सीजन सर्विस इंटरप्राइजेज नाम के कंपनी ने ठगी की है. युवक ने उस कंपनी में अपना आवेदन सीएसपी लेने के लिए किया था.

ये भी देखें- पूर्व विधायक थाम सकते हैं JVM का दामन, पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

कई बार दिए पैसे
विशाल उससे मोबाइल से बात करता था. विशाल ने युवक को पहले 15 हजार 800 रुपये जमा कराने की बात कही. जिसके बाद उसे सीएसपी आईडी, पासवर्ड, लेपटॉप सहित अन्य सामान और कंपनी का बैनर दिया जाएगा. 26 और 30 सितंबर को पहले तीन हजार और फिर सात हजार कंपनी के खाते में जमा कर दिया, लेकिन युवक को कुछ नहीं दिया गया.

कर्मचारी ने मांगे थे एक लाख रुपये
कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि सीएसपी के लिए ओडी खाता खुलवाना होगा जिसका लिमिट एक लाख रुपये होता है. जिसमें पचास हजार युवक को देना होगा बाकी पचास हजार कंपनी देगी. कंपनी के कर्मचारी ने बहुत विश्वास दिलाया कि कंपनी कुछ गलत नहीं करेगी, अगर कुछ गलत होगा तो कंपनी उस पर कार्रवाई करेगी.

ये भी देखें- JMM ने काटा पौलुस सुरीन का टिकट, तोरपा से सुदीप गुड़िया होंगे प्रत्याशी

फोन नहीं उठा रहा कर्मचारी
कर्मचारी ने युवक से कहा कि 30 हजार जमा करें बाकी 20 हजार वह खुद से जमा कर देगा. कर्मचारी के कहने पर युवक ने एक अक्टूबर को कंपनी के खाते में 30 हजार जमा करा दिए. पैसा जमा करने के बाद जब विशाल ने रूपराव को फोन किया तो कर्मचारी कॉल नहीं उठा रहा है. कई बार फोन करने पर भी जब उसने फोन नहीं उठाया तो विशाल ने ठगे जाने की शिकायत थाने में की.

धनबाद: झारखंड साइबर अपराधियों का गढ़ कहा जाता है. बाघमारा बाजार के रहने वाले युवक शुभम कुमार साव से सीएसपी सेंटर खुलवाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी करने का मामला रविवार को सामने आया है. मामले में भुक्तभोगी युवक ने बाघमारा थाना में शिकायत दर्ज कराई है. थाना प्रभारी संतोष कुमार झा ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया है.

देखें पूरी खबर

बाघमारा थाना को दिए लिखित शिकायत में भुक्तभोगी युवक ने बताया कि ऑक्सीजन सर्विस इंटरप्राइजेज नाम के कंपनी ने ठगी की है. युवक ने उस कंपनी में अपना आवेदन सीएसपी लेने के लिए किया था.

ये भी देखें- पूर्व विधायक थाम सकते हैं JVM का दामन, पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान

कई बार दिए पैसे
विशाल उससे मोबाइल से बात करता था. विशाल ने युवक को पहले 15 हजार 800 रुपये जमा कराने की बात कही. जिसके बाद उसे सीएसपी आईडी, पासवर्ड, लेपटॉप सहित अन्य सामान और कंपनी का बैनर दिया जाएगा. 26 और 30 सितंबर को पहले तीन हजार और फिर सात हजार कंपनी के खाते में जमा कर दिया, लेकिन युवक को कुछ नहीं दिया गया.

कर्मचारी ने मांगे थे एक लाख रुपये
कंपनी के कर्मचारी ने कहा कि सीएसपी के लिए ओडी खाता खुलवाना होगा जिसका लिमिट एक लाख रुपये होता है. जिसमें पचास हजार युवक को देना होगा बाकी पचास हजार कंपनी देगी. कंपनी के कर्मचारी ने बहुत विश्वास दिलाया कि कंपनी कुछ गलत नहीं करेगी, अगर कुछ गलत होगा तो कंपनी उस पर कार्रवाई करेगी.

ये भी देखें- JMM ने काटा पौलुस सुरीन का टिकट, तोरपा से सुदीप गुड़िया होंगे प्रत्याशी

फोन नहीं उठा रहा कर्मचारी
कर्मचारी ने युवक से कहा कि 30 हजार जमा करें बाकी 20 हजार वह खुद से जमा कर देगा. कर्मचारी के कहने पर युवक ने एक अक्टूबर को कंपनी के खाते में 30 हजार जमा करा दिए. पैसा जमा करने के बाद जब विशाल ने रूपराव को फोन किया तो कर्मचारी कॉल नहीं उठा रहा है. कई बार फोन करने पर भी जब उसने फोन नहीं उठाया तो विशाल ने ठगे जाने की शिकायत थाने में की.

Intro:स्लग -- सीएसपी सेंटर खोलने के नाम पर युवक से ठगी
एंकर -- बाघमारा बाजार के रहने वाले शुभम कुमार साव नाम के युवक से सीएसपी सेंटर खुलवाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में रविवार को आया।मामले को लेकर भुक्तभोगी युवक बाघमारा थाना में फरियाद लगाया।थाना प्रभारी सन्तोष कुमार झा ने मामले की जांच कर आवश्यक कारवाई का भरोसा युवक को दिया।बाघमारा थाना को दिए लिखित शिकायत में भुक्तभोगी युवक ने बताया है कि ऑक्सीजन सर्विस इंटरप्राइजेज नाम के कम्पनी द्वारा ठगी किया गया है।वह उस कम्पनी में अपना आवेदन सीएसपी लेने हेतु किया था।कम्पनी के एक कर्मचारी विशाल रूपराव राठौड़ जिसका आधार नम्बर 494495022389 ऒर पेन नम्बर BCSPR/7883K है।जिसका मोबाइल नम्बर 8336084763,9073603502 से बात हो रहा था।पहले उसको 15800 रुपये जमा करने होंगे यह कहा गया।जिसके बाद उसे सीएसपी आईडी,पासवर्ड,लेफटॉप सहित अन्य समान ओर कम्पनी का बेनर दिया जाएगा।26 तथा 30 सितम्बर को क्रमश तीन हजार ओर सात हजार उसने कम्पनी के खाता संख्या 490920110001412 आईएफएससी BKID। 0004909 में जमा कर दिया।लेकिन उसे कुछ भी नही दिया गया।कम्पनी के कर्मचारी ने कहा कि सीएसपी के ओडी खाता खुलवाना होगा।जिसका लिमिट एक लाख रुपया होता है।जिसमे पचास हजार वह देगा बाकी पचास हजार कम्पनी देगी।कम्पनी के कर्मचारी ने बहुत विश्वास दिलाया कि कम्पनी कुछ गलत नही करती है।अगर कुछ गलत वह करेगा तो कम्पनी उस पर करवाई कर देगा।जिसके बाद मैंने बोला इतना पैसा उसके पास नही है।तब कर्मचारी द्वारा कहा गया कि 30 हजार वह जमा करे,20 हजार वह खुद से जमा कर देगा कर्मचारी के कहने पर 1 अक्टूबर को कम्पनी के खाता में 30 हजार जमा कर दिया।पैसा जमा करने के बाद आरबीआई का एक मैसेज आता है।पैसा कहे अनुसार कम्पनी में जमा करने के बाद जब विशाल रूपराव को फोन कर आईडी पासवर्ड के लिये फोन किया तो कॉल नही उठाया जा रहा।Body:वही युवक ने बताया कि सीएसपी सेंटर खोलने को लेकर ऑनलाइन आवेदन किया था।कम्पनी के कर्मचारी से बात होने पर कहे अनुसार पैसा कम्पनी के खाते में जमा किया।लेकिन अब तक कुछ भी नही मिला है।उसे उसका पैसा वापस हो जाये यही चाहता है।
बाइट -- शुभम कुमार साव(भुक्तभोगी, युवक)Conclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.