बाघमारा: जिले के दरीदा बस्ती के समीप एक बाइक सवार को अचेतावस्था में बरोरा पुलिस बाघमारा अस्पताल ले गई. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गोमो के चिरुडीह निवासी 45 वर्षीय आशुतोष सिंह के रूप में की गई. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है. शव के पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा.
फिलहाल प्रशासन की तरफ से उसके परिजनों को खबर करने के बाद उसकी पत्नी अस्पताल पहुंची है. मृतक का सायबर अपराध और ठगी जैसे कांडों से पुराना नाता भी रहा है. वहीं प्रशासन की तरफ से हर बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए छानबीन की जा रही है.
राहगीरों ने पुलिस को दी सूचना
मामला चिरूडीह माली बगान गोमो निवासी आशुतोष सिंह का है, जो धनबाद जाने के क्रम मे बरोरा थाना क्षेत्र के दरीदा बस्ती के पास आचनक गिर गया और अचेत अवस्था मे पड़ा हुआ था. राहगीरों ने इसकी जानकारी बरोरा पुलिस को दी. सुचना पाकर मौके पर पहुंची बरोरा पुलिस ने एम्बुलेंस को बुलाया.
इसे भी पढ़ें-धनबाद में बढ़ते अपराध को रोकने में जुटी पुलिस, चौक-चौराहों पर चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान
पिता को देखने जा रहा था आस्पताल
पुलिस की सूचना पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची. बाइक सवार आशुतोष सिंह को स्वास्थ्य केन्द्र बाघमारा लाया गया. जहां चिकित्सक मनीष कुमार ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया. मृतक आशुतोष सिंह के परिजनों ने बताया कि आशुतोष के पिता बीके सिह पीएमसीएच धनबाद मे भर्ती है और गुरुवार को उनका डायलिसिस होने था. आशुतोष की मां और पत्नी अस्पताल मे ही थी. आशुतोष सिंह पिता को देखने के लिए धनबाद जा रहे थे. बता दें कि मृतक आशुतोष सिंह साइबर क्राइम को लेकर आसपास थाना क्षेत्र मे काफी चर्चित था और कई बार जेल भी जा चुका था.