ETV Bharat / state

दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग को सीडब्ल्यूसी ने परिजनों को सौंपा, महिला समेत दो गिरफ्तार - dhanbad news

CWC handed over minor victim of gang rape. धनबाद में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई नाबालिग को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है. वहीं सामूहिक दुष्कर्म के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

CWC handed over minor victim of gang rape in Dhanbad to her family
CWC handed over minor victim of gang rape in Dhanbad to her family
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 19, 2023, 9:19 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 9:32 PM IST

जानकारी देते धनबाद सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी

धनबादः रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग को ऑटो में बैठाकर 8 दिसंबर को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद नाबालिग को स्टेशन परिसर में छोड़ सभी फरार हो गए थे. पीड़ित नबालिग को भटकते देखने पर रेलवे पुलिस ने पूछताछ की. मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी.

सीडब्ल्यूसी की महिला सदस्यों ने नाबालिग से पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की रहने वाली है. भाग कर अपने घर से धनबाद आ गई थी. सीडब्ल्यूसी ने जीआरपी थाना में पीड़िता से एफआईआर दर्ज करवाई. जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल हुआ और 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. सीडब्ल्यूसी ने यूपी पुलिस से संपर्क किया. लगभग 11 दिनों बाद परिजनों का पता लगने के बाद नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति और सहयोग करने वाली एक महिला को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ऑटो ड्राइवर और अन्य की तलाश की जा रही है.

वहीं धनबाद सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि स्टेशन से एक नबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. सीडब्ल्यूसी को मामले की जानकारी होने पर नाबालिग के लिखित बयान पर रेल थाना में मामला दर्ज करवाया गया. पीड़िता के परिजनों के बारे पूछताछ की गई. उत्तर प्रदेश की रहने वाली पीड़िता के परिजनों का पता लगाकर उसे सौंप दिया गया है. वहीं पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति और सहयोग करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश की जा रही. मामले में जांच जारी है.

जानकारी देते धनबाद सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी

धनबादः रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग को ऑटो में बैठाकर 8 दिसंबर को बरवाअड्डा थाना क्षेत्र ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. इसके बाद नाबालिग को स्टेशन परिसर में छोड़ सभी फरार हो गए थे. पीड़ित नबालिग को भटकते देखने पर रेलवे पुलिस ने पूछताछ की. मामले की जानकारी सीडब्ल्यूसी को दी.

सीडब्ल्यूसी की महिला सदस्यों ने नाबालिग से पूछताछ की तो पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. वह उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की रहने वाली है. भाग कर अपने घर से धनबाद आ गई थी. सीडब्ल्यूसी ने जीआरपी थाना में पीड़िता से एफआईआर दर्ज करवाई. जिसके बाद पीड़िता का मेडिकल हुआ और 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया. सीडब्ल्यूसी ने यूपी पुलिस से संपर्क किया. लगभग 11 दिनों बाद परिजनों का पता लगने के बाद नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया गया. वहीं नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति और सहयोग करने वाली एक महिला को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ऑटो ड्राइवर और अन्य की तलाश की जा रही है.

वहीं धनबाद सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन उत्तम मुखर्जी ने बताया कि स्टेशन से एक नबालिग को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. सीडब्ल्यूसी को मामले की जानकारी होने पर नाबालिग के लिखित बयान पर रेल थाना में मामला दर्ज करवाया गया. पीड़िता के परिजनों के बारे पूछताछ की गई. उत्तर प्रदेश की रहने वाली पीड़िता के परिजनों का पता लगाकर उसे सौंप दिया गया है. वहीं पीड़िता से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले एक व्यक्ति और सहयोग करने वाली महिला को गिरफ्तार किया गया है. अन्य की तलाश की जा रही. मामले में जांच जारी है.

ये भी पढ़ेंः

रांची के तुपुदाना में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

दुमका में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन, 11 दरिंदों ने बनाया था हवस का शिकार

सरायकेला में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Dec 19, 2023, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.