धनबाद: जिले के राजगंज में लाठाटांड निवासी संध्या देवी का करीब 45 हजार रुपए से भरा बैग बदमाशों ने गायब कर दिया. महिला बैंक से पैसा निकालकर रिश्तेदार को देने जा रही थी. कतरास रोड स्थित तृप्ति होटल के पास बदमाशों ने चकमा देकर महिला का बैग पार कर लिया.
पुलिस का कहना है कि इस बात की आशंका है कि बदमाश बैंक से ही महिला के पीछे लगे थे. इस बात की जांच की जा रही है कि जिस वक्त महिला बैंक से पैसा निकाल रही थी उस वक्त वहां कौन-कौन था. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. महिला में रुपए के अलावा कई अन्य महत्पूर्ण कागजात थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.