धनबाद: बेलगड़िया टाउनशिप फेज टू के न्यू कॉलोनी में हथियार से लैस 40 से 50 की संख्या में आए अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया. अपराधियों ने यहां लगे ट्रांसफार्मर से तांबे और पीतल लेकर फरार हो गए, उनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर ट्रांसफार्मर लगा था, उस स्थान के सामने की बिल्डिंग में अपराधी चढ़ गए, जब महिलाओं के द्वारा शोर मचाना शुरू किया तो उन्हें पर जान मारने की धमकी दी.
ये भी पढ़ें: धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल SNMMCH में सॉर्ट सर्किट से लगी आग, टल गई बड़ी अनहोनी
जिले के बलियापुर थाना क्षेत्र बेलगड़िया टाउनशिप फेज टू के न्यू कॉलोनी में शनिवार देर रात 40 से 50 अपराधियों ने बिल्डिंग में घुसकर हथियार की नोक पर ट्रांसफर से तांबे और पीतल के सामान ले भाग गए. जो सामान अपराधी लूटकर ले गए हैं उनकी कीमत करीब 2 लाख बताई जा रही है. स्थानीय बबलू बाउरी ने बताया कि चोरों ने ट्रांसफार्मर के पार्ट को खोलकर चोरी कर रहे थे. इसी दौरान ट्रांसफार्मर के सामने बिल्डिंग में रहने वाले महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. हालांकि जब अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी तो वह शांत हो गईं.
इसी ट्रांसफार्मर से कॉलनी के लोगों बिजली मिलती थी, लेकिन अपराधियों के द्वारा ट्रांसफार्मर से कीमती निकाल लिए जाने और तेल को पूरी तरह से नष्ट कर कर देने से बिजली बाधित हो गई है. बिजली बहाल होने में कई दिनों का समय लग सकता है. इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बलियापुर थाना और बिजली विभाग के साथ जरेडा को भी सूचना दे दी है. हालांकि इसके बारे में उनका आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.