धनबाद: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में पुलिस की वर्दी में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि रेडियंट कैश मैनेजमेंट के कलेक्शन एजेंट बकाया पैसा वसूल कर लौट रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने पैसे से भरे बैग के साथ एजेंट को गाड़ी में बैठाया और लटानी ले गये. यहां पैसा छीनने के बाद मारपीट की और छोड़ दिया. इस मामले में बरवाअड्डा थाने (Barwada Police Station) में प्राथमिकी दर्ज की गई है. हालांकि, पुलिस ने मामले को संदेहास्पद मानते हुए जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः Crime in Dhanbad: धनबाद में डकैती, लूटपाट में घरवालों पर चाकू से हमला
जीटी रोड सहरजोरी के समीप दिनदहाड़े रेडियंट केश मैनेजमेंट के कलेक्शन एजेंट विष्णु कुमार मंडल और दीपक कुमार चौधरी से अज्ञात अपराधियों ने 4 लाख 34 हजार रुपये लूट ली. कंपनी के कर्मचारी सुनील कुमार ने बताया कि विष्णु कुमार मंडल और दीपक चौधरी बकाया कलेक्शन करते हैं. दोनों कंपनी का बकाया कलेक्शन कर बाइक से गोविंदपुर की ओर जा रहे थे. इस दौरान अज्ञात अपराधियों ने बैग में रखे पैसे के साथ विष्णु कुमार मंडल को स्कॉर्पियो गाड़ी में जबरन बैठा लिया और टुंडी की ओर ले गया. वहीं, दीपक को घटनास्थल पर ही छोड़ दिया और बाइक की चाबी निकालकर फेंक दी. उन्होंने कहा कि स्कॉर्पियो में अपराधी पुलिस की वर्दी में थे.
पीड़ित विष्णु कुमार मंडल ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार अपराधियों ने साइबर अपराधी कह कर थाना ले जाने के लिए गाड़ी में बैठा लिया. लेकिन पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के गोविंदपुर साहिबगंज रोड पर स्थित लटानी ले गये. उन्होंने कहा कि लटानी में अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट की और पैसे से भरा बैग लेकर छोड़ दिया. डीएसपी मुख्यालय अमर कुमार पांडेय ने बताया कि लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित लोगों से पूछताछ करने पर मामला संदेहास्पद लग रहा है. उन्होंने कहा कि लूट की घटना सुबह की है और शिकायत देर रात की गई है. हालांकि, जांच शुरू कर दी गई है और शीघ्र ही खुलासा भी कर दिया जाएगा.