धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक चार गोविंदपुर रेल साइडिंग गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. फायरिंग से साइडिंग में काम करने वाले मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. मजदूर अपनी जान बचाकर भागने लगे. अपराधियों ने ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के कर्मियों के साथ भी मारपीट की. वारदात को तीन बाइक पर सवार 6 अपराधियों ने अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: Cyber Crime: राजस्थान के पुलिस अधिकारी से 97 लाख की ठगी! जामताड़ा से एक साइबर अपराधी गिरफ्तार
धरना दे रहे मजदूरों पर हमला
बता दें कि काम से हटाए गए मजदूर यहां धरना दे रहे थे. मजदूरों का कहना है कि आंदोलन को कमजोर करने के लिए दहशत फैलाने की नीयत से घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से तीन खोखा भी बरामद किया है. दरअसल, कोयले की ट्रांसपोटिंग करने वाली कंपनी मुंडेन की कार्य अवधि तीन दिन पहले ही समाप्त हो चुकी है. कंपनी में काम करने वाले मजदूरों को हटा दिया गया है. वे बेरोजगार हो चुके हैं. नई ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर पिछले दो दिनों से मजदूर साइडिंग में धरने पर बैठे हैं.
बीसीसीएलकर्मियों से भी मारपीट
शुक्रवार देर रात अचानक तीन बाइक पर सवार होकर 6 नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इससे आंदोलन कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. बीसीसीएलकर्मियों के साथ भी अपराधियों ने मारपीट की. इसके बाद अपराधी फरार हो गए. हालांकि, इस घटना में किसी भी तरह के नुकसान होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों से घटना के बारे में जानकारी ली. घटना के बाद मजदूरों में दहशत है.
भाजपा नेता गौरचन्द्र बाउरी ने कहा कि मजदूरों की आवाज को कंपनी के गुंडे दहशत फैलाकर दबा रहे हैं. लोकतंत्र में हर किसी को अपने अधिकार के लिए आंदोलन करने की छूट है. गोली चलवाकर इस आंदोलन को कुचला जा रहा है. इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.