धनबाद: बाघमारा के कतरास थाना अंतर्गत एक निजी बार पर देर रात अज्ञात अपराधियों ने बमबाजी और गोलीबारी की, जिसके बाद बार में अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद से इलाके में दहशत है.
घटना की सूचना मिलने के बाद बाघमारा डीएसपी नितिन खंडेलवाल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले के बारे में लोगों से जानकारी ली. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बार संचालक की माने तो दो हमलावर आए थे, जिसने पहले गोली चलाई उसके बाद बमबारी की. उन्होंने बताया कि दहशत फैलाने और व्यापार पर प्रभाव डालने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- पुलिस ने दो लोगों को भेजा जेल, लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान मारपीट का था आरोप
वहीं डीएसपी नितिन खंडेलवाल ने कहा कि बम काफी घातक नहीं था, इसलिए बड़ी घटना टल गई. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले का खुलासा करने के लिए सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है.