ETV Bharat / state

धनबाद में सुरक्षा प्रहरी से लूटी रायफल के साथ अपराधी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल पुलिस ने की कार्रवाई

धनबाद में सुरक्षा प्रहरी से लूटी गई रायफल के साथ अपराधी गिरफ्तार किया गया है. टुंडी मानियाडीह जंगल से राइफल के साथ एक अपराधी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पश्चिम बंगाल आसनसोल कुल्टी थाना क्षेत्र के सेल ग्रोथ रामनगर कोलियरी का पूरा मामला है.

Criminal arrested with rifle looted from security guard in Dhanbad
धनबाद
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 5:36 PM IST

धनबादः जिला के टुंडी मानियाडीह जंगल से राइफल के साथ एक अपराधी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुरक्षा प्रहरी से अपराधियों ने यह राइफल लूटी थी. 5 जून को पश्चिम बंगाल आसनसोल कुल्टी थाना क्षेत्र के सेल ग्रोथ रामनगर कोलियरी के बंद बालू बंकर में 13 की संख्या में आए अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान मौके पर तैनात सुरक्षा प्रहरी को मारपीट कर अपराधियों ने राइफल की लूट की थी.


इस मामले की विस्तृत जानकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एसीपी सुकान्त बनर्जी ने कुल्टी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी. एसीपी ने बताया कि 5 जून को अपराधियों ने कुल्टी थाना क्षेत्र के सेल ग्रोथ कोलियरी के बंद बालू बंकर में 13 नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. इस दौरान अपराधियों ने रिजर्वर टावर के गार्ड के साथ मारपीट कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. सेल के नाइट गार्ड पिंटू बाउरी के साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. सीमांचल डिटेटक्टिव सिक्युरिटी एजेंसी के सुरक्षा प्रहरी विद्युत चटर्जी के साथ मारपीट व जख्मी कर उसकी रायफल छीनकर फरार हो गए थे. अपराधियों का मकसद सेल की केबल लूटने की थी.

देखें पूर खबर
कुल्टी थाना और बराकर फाड़ी की पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद के टुंडी मानियाडीह में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने ललन कुमार बास्की को लूटी गई राइफल और कुछ गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है.

धनबादः जिला के टुंडी मानियाडीह जंगल से राइफल के साथ एक अपराधी को पश्चिम बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुरक्षा प्रहरी से अपराधियों ने यह राइफल लूटी थी. 5 जून को पश्चिम बंगाल आसनसोल कुल्टी थाना क्षेत्र के सेल ग्रोथ रामनगर कोलियरी के बंद बालू बंकर में 13 की संख्या में आए अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान मौके पर तैनात सुरक्षा प्रहरी को मारपीट कर अपराधियों ने राइफल की लूट की थी.


इस मामले की विस्तृत जानकारी आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एसीपी सुकान्त बनर्जी ने कुल्टी थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी. एसीपी ने बताया कि 5 जून को अपराधियों ने कुल्टी थाना क्षेत्र के सेल ग्रोथ कोलियरी के बंद बालू बंकर में 13 नकाबपोश अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. इस दौरान अपराधियों ने रिजर्वर टावर के गार्ड के साथ मारपीट कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. सेल के नाइट गार्ड पिंटू बाउरी के साथ मारपीट कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. सीमांचल डिटेटक्टिव सिक्युरिटी एजेंसी के सुरक्षा प्रहरी विद्युत चटर्जी के साथ मारपीट व जख्मी कर उसकी रायफल छीनकर फरार हो गए थे. अपराधियों का मकसद सेल की केबल लूटने की थी.

देखें पूर खबर
कुल्टी थाना और बराकर फाड़ी की पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर धनबाद के टुंडी मानियाडीह में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने ललन कुमार बास्की को लूटी गई राइफल और कुछ गोली के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.