धनबादः जनता श्रमिक संघ के नेता सह झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह के करीबी अमित गुप्ता के द्वारा एक लड़के को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. अमित का कहना है कि वह लड़का उसका बाइक से पीछा कर रहा था, जिसके बाद उसे दबोचा गया. दूसरी तरफ पकड़े गए लड़के के परिजन व अन्य लोग उसके समर्थन में थाना पहुंचे. परिजन का कहना है कि कुछ दिन पहले अमित गुप्ता के एक साथी के साथ मारपीट की घटना घटी थी. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें- Two Sisters Beaten in Dhanbad: टीचर और उनकी बहन पर हमला, मारपीट कर अपराधी मौके से फरार
क्या कहता है पहला पक्षः अमित गुप्ता का कहना है कि पथराकुल्ली जोड़ा तालाब के पास वो जमीन देखने जा रहे थे. इस दौरान बाइक पर सवार कुछ लोग उसकी गाड़ी का पीछा कर रहे थे. अनहोनी की आशंका होने पर वाहन का गेट खोलकर बाइक चला रहे युवकों पर कूद पड़ा और उनमें से एक युवक को दबोच लिया और धनसार थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया. अमित गुप्ता ने बताया कि कुछ दिन पहले गैंगस्टर प्रिंस खान के द्वारा रंगदारी की मांग की गई थी और जान मारने की धमकी भी दी थी. धनसार थाना में जिसकी लिखित शिकायत भी की है. एसएसपी और डीआईजी से सुरक्षा की गुहार लगा चुके हैं. ऐसे में मेरे साथ कोई अनहोनी होती है तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा. अमित गुप्ता ने पकड़े गए लड़के पर कार्रवाई की मांग की है.
दूसरे पक्ष की दलीलः हिरासत में लिये गये लड़के का नाम चांद है. चांद के भाई रेहान भी सूचना मिलने के बाद धनसार थाना पहुंचा. रेहान ने बताया कि उसका भाई एक महीना पहले अपने साथियों के साथ बाइक से हीरापुर गया था, एक अन्य बाइक से टक्कर होने के बाद उस दिन मारपीट की घटना हुई थी. वहां रहने वाले छोटू और चांद के साथ बैजू नाम के एक लड़के के साथ मारपीट हुई थी. रेहान ने बताया कि जिस बैजू नामक लड़के से चांद की मारपीट हुई वो अमित गुप्ता के साथ रहता है. उन्होंने इसकी जानकारी अमित से भी ली तो उसने बताया था कि बीच-बचाव कर उसने झगड़ा छुड़वाया था. इस घटना के 10 दिन बाद फिर से प्रभात होटल के पास दोनों तरफ से मारपीट की घटना हुई. धनसार थाना में यह मामला भी दर्ज है.
रेहान ने बताया कि उसका भाई चांद और उसके साथी पथराकुल्ली की तरफ फोटो खींचने जा रहे थे. इस दौरान दो लड़कों को पकड़कर जमकर पिटाई की. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. परिजनों ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए न्याय की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है कि घटनास्थल से एक लावारिस अवस्था में पिस्टल भी बरामद हुआ है. हालांकि पिस्टल बरामद होने की बात साफ इनकार किया है. मौके पर पहुंचे धनबाद विधि व्यवस्था डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा ने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.