धनबाद, निरसाः जिले में सीआईएसएफ की टीम ने कोयला के अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. सीआईएसएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पलासिया के जंगल में छापेमारी कर हजारों बोरी अवैध कोयला जब्त किया है. साथ ही कोयला लोड 11 ट्रैक्टर और तीन बाइक भी जब्त की गई है. वहीं सीआईएसएफ की टीम को देखकर कोयला के अवैध खनन में लिप्त मजदूर और कर्मी मौके से भाग निकले.
रोजाना सैंकड़ों टन कोयला की हो रही थी अवैध ढुलाईः जानकारी के अनुसार राहुल नामक किसी व्यक्ति की देखरेख में यहां अवैध कोयला खनन का कारोबार चल रहा था. रोजाना सैकड़ों टन कोयला ट्रैक्टर, बाइक और स्कूटर के माध्यम से ढुलाई की जा रही थी. चोरी का कोयला आसपास के भट्ठों में खपाया जाता है. यह खेल रोजाना बिना किसी भय के चल रहा था. सीआईएसएफ की इतनी बड़ी छापेमारी से ना सिर्फ पंचेत पुलिस, बल्कि जिला प्रशासन पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
अक्सर कोयला के अवैध खनन पर उठते रहे हैं सवालः गौरतलब हो कि अक्सर इलाके के लोग कोयला के अवैध खनन को लेकर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन प्रशासन इससे अनजान बना रहा है. वहीं आम लोगों ने कई बार इस अवैध कोयला खनन के खेल में प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगाया है.
छापेमारी के दौरान किसी की नहीं हुई गिरफ्तारीः इस पूरे प्रकरण में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जिस वक्त छापेमारी हुई, उस वक्त मौके पर दर्जनों की संख्या में कुआं बनाकर मजदूर कोयला निकाल रहे थे. फिर भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
सीआईएसएफ ने कई बार दी थी बीसीसीएल के आला अधिकारियों को सूचनाः सीआईएसएफ एरिया कमांडर शंभू प्रसाद का कहना है कि इस संबंध में बीसीसीएल के आला अधिकारियों को कई बार सूचना दी गई थी, लेकिन उनके द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया. अंत में मजबूर होकर हम लोगों ने यह कार्रवाई की है.
ये भी पढ़ें-
धनबाद रेल मंडल कोयला ढुलाई में देशभर में नंबर वन, आठ माह में रेलवे को करोड़ों की हुई कमाई
धनबाद में कोयला चोरी को लेकर पुलिस ने चलाया अभियान, 16 बाइक समेत छह तस्कर गिरफ्तार
धनबाद में अवैध उत्खनन के दौरान चाल धंसने से एक युवक की मौत, 3 घायल