धनबादः शहर के सदर अस्पताल में एक युवक के द्वारा तैनात होमगार्ड जवान अविनाश कुमार की पिटाई कर दी. बीच-बचाव करने आए एक अन्य साथी के साथ भी युवक द्वारा मारपीट की गई. होमगार्ड जवान ने वर्दी फाड़ने का आरोप भी युवक पर लगाया है. इसको लेकर पीड़ित के द्वारा लिखित शिकायत धनबाद पुलिस से की गई है. स्कूटी पार्किंग के विवाद में मारपीट की बात सामने आई है.
इसे भी पढ़ें- जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाया जा रहा था स्कूल, जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल
धनबाद सदर अस्पताल में एक युवक के द्वारा स्कूटी पार्किंग की जा रही थी. गलत जगह गाड़ी लगाने पर होमगार्ड जवान अविनाश कुमार के द्वारा उसे रोका गया. जिसके बाद युवक आग बबूला हो उठा तो होमगार्ड जवान युवक को समझाने की कोशिश की. लेकिन युवक होमगार्ड जवान की किसी बात को समझने को तैयार नहीं हुआ. गुस्से में युवक ने होमगार्ड जवान से मारपीट शुरू कर दी. बीच-बचाव करने पहुंचे एक अन्य होमगार्ड जवान के साथी को भी युवक के द्वारा मारपीट की गई. पीड़ित होमगार्ड जवान ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस को दी है. सदर थाना में अविनाश कुमार के द्वारा लिखित शिकायत की गई है.
होमगार्ड जवान अविनाश कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. अविनाश ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी युवक के द्वारा सुरक्षाकर्मी की पिटाई की गयी है. उन्होंने बताया कि आरोपी युवक अस्पताल के ही किसी स्टाफ का बेटा है, वो अस्पताल में अक्सर आना जाना करता था. युवक से संबंधित जानकारी पीड़ित होमगार्ड जवान ने पुलिस को बताई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.