धनबादः शनिवार को एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में उस वक्त अचानक अफरातफरी मच गई. जब कॉलेज की एक महिला प्रोफेसर आत्महत्या की कोशिश कर रही थी. इस दौरान कॉलेज के अन्य प्रोफेसर को भनक लग गई. जिसके बाद अन्य प्रोफेसर मौके पर जुटे और महिला प्रोफेसर की जान बचाई गयी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें शांत कराया गया.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: विवाहिता ने आत्महत्या का किया प्रयास, परिजनों ने कहा गांव के युवक ने किया था दुष्कर्म
सुसाइड करने वाली महिला प्रोफेसर वीना शर्मा ने एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रिंसिपल शर्मिला रानी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. प्रिंसिपल की प्रताड़ना से आहत होकर उसने आत्महत्या करने की बात कही है. वीना शर्मा ने बताया कि कॉलेज की प्रिंसिपल शर्मिला रानी लगातार उन्हें प्रताड़ित कर रही हैं. कॉलेज के अन्य प्रोफेसर को उनसे बातचीत करने पर प्रिंसिपल के द्वारा मना किया जाता है. पीड़ित महिला प्रोफेसर ने बताया कि कॉलेज की छुट्टी के दौरान उनके द्वारा छात्रों के बीच एक्स्ट्रा क्लासेस ली गई थी. इसके पैसे के भुगतान के लिए लगातार वह प्रिंसिपल से अनुरोध कर रही थी. लेकिन प्रिंसिपल एक्स्ट्रा क्लासेस की राशि के भुगतान करने में आनाकानी कर रही थीं. इसके साथ ही कई तरह से प्रिंसिपल के द्वारा प्रताड़ित करने की बात वीना ने कही हैं. प्रिसिपल की कार्यशैली से आहत होकर ही वह सुसाइड कर रही थीं.
वहीं घटना की सूचना पाकर छात्र संघ भी एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के बाहर पहुंच गए. छात्र संघ के द्वारा प्राचार्य शर्मिला रानी के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस घटना का विरोध छात्र संघ ने जताया है. वहीं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज की प्रिंसिपल शर्मिला रानी ने प्रोफेसर वीना शर्मा के आरोपों को निराधार बताया है. एक्स्ट्रा क्लासेस की राशि भुगतान को लेकर उन्होंने कहा कि यह बीबीएमकेयू यूनिवर्सिटी का मामला है. बीबीएमकेयू प्रबंधन के द्वारा की लेटलतीफी के कारण उन्हें राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा था. प्रिंसिपल ने कहा कि उनकी राशि के भुगतान के संबंधित कागजातों पर दस्तखत कर बीबीएमकेयू को सुपुर्द कर दिया गया है.