ETV Bharat / state

धनबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, होटल संचालक ने की मारपीट - झारखंड न्यूज

धनबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. अवैध शराब को लेकर छापेमारी के दौरान होटल संचालक ने उत्पाद विभाग के कर्मियों से मारपीट की. कड़ी मशक्कत के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. Excise department team attacked in Dhanbad.

Excise department team attacked by hotel owner during raid in Dhanbad
धनबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 4:09 PM IST

धनबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

धनबादः कोयलांचल में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में होटलों में छापेमारी करने के लिए गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. होटल संचालक द्वारा लोहे की रॉड से उत्पाद विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई. कड़ी मशक्कत के बाद एक होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा मौके से भागने में कामयाब रहा.

इसे भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी! धनबाद में बमबाजी, एक की मौत

धनबाद में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को केंदुआ पुल के पास विजय और गुप्ता होटल में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की. पुलिस की कार्रवाई चल ही रही थी कि विजय होटल के संचालक उत्पाद विभाग की टीम के साथ भिड़ गये, संचालक मारपीट पर उतारू हो गया. उसने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया और कर्मियों के साथ मारपीट की. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम ने हालात पर काबू पा लिया और कड़ी मशक्कत के बाद विजय होटल के संचालक विमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया लेकिन विजय यादव मौके से फरार होने में कामयाब रहा. इस छापेमारी के दौरान करीब 15 लीटर अवैध शराब उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है.

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शांति समिति की बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर अवैध और नकली शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में केंदुआ पुल के पास दो होटल में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध शराब जब्त किए गए. इसी दौरान विजय होटल के संचालक और उनके भाई के द्वारा टीम के ऊपर हमला किया गया, उनके ऊपर भी लोहे की रॉड से प्रहार किया गया, मोबाइल के कारण उनको चोट नहीं लगी. इसके बाद विमलेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि विजय यादव फरार हो गया.

धनबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला

धनबादः कोयलांचल में अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में होटलों में छापेमारी करने के लिए गई उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ है. होटल संचालक द्वारा लोहे की रॉड से उत्पाद विभाग की टीम के साथ मारपीट की गई. कड़ी मशक्कत के बाद एक होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि दूसरा मौके से भागने में कामयाब रहा.

इसे भी पढ़ें- बेखौफ अपराधी! धनबाद में बमबाजी, एक की मौत

धनबाद में अवैध शराब के खिलाफ उत्पाद विभाग अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में शनिवार को केंदुआ पुल के पास विजय और गुप्ता होटल में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की. पुलिस की कार्रवाई चल ही रही थी कि विजय होटल के संचालक उत्पाद विभाग की टीम के साथ भिड़ गये, संचालक मारपीट पर उतारू हो गया. उसने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया और कर्मियों के साथ मारपीट की. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम ने हालात पर काबू पा लिया और कड़ी मशक्कत के बाद विजय होटल के संचालक विमलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया लेकिन विजय यादव मौके से फरार होने में कामयाब रहा. इस छापेमारी के दौरान करीब 15 लीटर अवैध शराब उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है.

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि शांति समिति की बैठक में उपायुक्त के निर्देश पर अवैध और नकली शराब के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में केंदुआ पुल के पास दो होटल में छापेमारी अभियान चलाया गया, जिसमें अवैध शराब जब्त किए गए. इसी दौरान विजय होटल के संचालक और उनके भाई के द्वारा टीम के ऊपर हमला किया गया, उनके ऊपर भी लोहे की रॉड से प्रहार किया गया, मोबाइल के कारण उनको चोट नहीं लगी. इसके बाद विमलेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया जबकि विजय यादव फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.