धनबाद: एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. समय रहते पुलिस को इसकी भनक लग गई. जिसके बाद पुलिस ने एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दोनों को पकड़ लिया. दोनों अपराधियों को वासेपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी संजीव कुमार के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी संगठित गिरोह चलाने वाले गैंगस्टर्स के लिए काम करते थे.
यह भी पढ़ें: धनबाद में पॉकेटमारों की जमकर पिटाई, तीन अस्पताल में भर्ती, दो की स्थिति गंभीर
एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना पर एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों बाइक पर सवार थे, जब पुलिस ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने बाइक भगा दी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया. उनके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की गई है, जो सेमी-ऑटोमैटिक है, साथ ही गोली और मैगजीन भी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे पूछताछ की. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को अपना प्लान बताया. हालांकि, एसएसपी ने अपराधियों द्वारा बताई गई योजना का मीडिया को खुलासा नहीं किया है.
कुछ और लोगों की तलाश: इस मामले में एसएसपी का कहना है कि पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से जुड़े कुछ और लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजेगी. गिरफ्तार अपराधियों का नाम आदित्य प्रताप सिंह और अनुज शर्मा है. अनुज सदर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर का रहने वाला है. जबकि अनुज सरायढेला थाना क्षेत्र के सरायढेला का रहने वाला है. एसएसपी ने बताया कि अभी तक दोनों का कोई पूर्व आपराधिक इतिहास नहीं मिला है. इन दोनों ने पहली बार अपराध की दुनिया में कदम रखा है. एसएसपी ने युवाओं से अपील की है कि पैसे के लिए अपराध का रास्ता न अपनाएं.