धनबादः कोयलांचल में बीसीसीएल के अधीन चलने वाली एक आउटसोर्सिंग में बंद कराने पहुंचे लोगों को मजदूरों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूर और बंद कराने पहुंचे लोगों में जमकर मारपीट हुई है. जिसके बाद कंपनी बंद कराने पहुंचे लोग मौके से भाग खड़े हुए. मारपीट की घटना के दौरान पुलिस और सीआईएसएफ की टीम भी मौके पर मौजूद रही. मारपीट की इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है.
इसे भी पढ़ें- Giridih News: मुहर्रम जुलूस में भिड़े एक ही समुदाय के दो पक्ष, मारपीट में कई लोग घायल
धनबाद में मारपीट की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि कतरास के हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को बंद कराए जाने का आंदोलन पूर्व निर्धारित था. विस्थापन और मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी बंद कराने की घोषणा की गई थी. इसके लिए पांडेडीह और बेलदारिया बस्ती के ग्रामीण विस्थापन और मुआवजे की मांग को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में सोमवार को हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी को बंद कराने पहुंचे थे.
जिसके बाद आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों ने बंद कराने पहुंचे लोगों का विरोध कर दिया. इस बीच दोनों पक्षों में तीखी बहस होने लगी और देखते ही देखते आउटसोर्सिंग कंपनी पूरी तरह से रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों ओर से मारपीट होने लगी और एक दूसरे पर लाठी-डंडे भी बरसाये गये. इस मारपीट में दोनों तरफ के कई लोगों को चोटें भी आई हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष हरेंद्र चौहान के नेतृत्व में ग्रामीण आउटसोर्सिंग कंपनी को बंद कराने पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि मजदूरों के आक्रोश के आगे बंद कराने पहुंचे जेएमएम नेता हरेंद्र चौहान के समर्थकों ने घुटने टेक दिए. मजदूरों के आक्रोश और उनके द्वारा किए गए मारपीट के बाद मौके से सभी भाग गए. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल कर रही है.