ETV Bharat / state

Fishes Died in Dhanbad: आपसी विवाद में तालाब में डाला जहर, मछलियों के मरने से लाखों का नुकसान - झारखंड न्यूज

आपसी विवाद में एक शख्स ने धनबाद में तालाब में जहर डाल दिया. इस जहर से मछलियों की मौत हो गयी. ये घटना तोपचांची थाना क्षेत्र की है. मछली पकड़ने को लेकर विवाद में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है.

After dispute poisoning in pond fishes died in Dhanbad
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 7:20 AM IST

Updated : Jul 24, 2023, 8:31 AM IST

देखें पूरी खबर

धनबादः जिला में मछली मारने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक के द्वारा तालाब में जहर डाल दिया गया. इस जहर के कारण तालाब की सभी मछलियां मर गईं. तालाब किनारे मछलियों के पड़े होने के कारण स्थानीय लोग उनको लेकर फरार हो गए. इस घटना की वजह से तालाब मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें- जयंती सरोवर बना मछलियों का कब्रगाह! जांच में जुटी जुस्को की मेडिकल टीम

धनबाद में मछलियों की मौत की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तोपचांची थाना क्षेत्र के ऊपर बूढ़ा तालाब में किसी के द्वारा जहर डाल दिया गया. जिसके बाद तालाब की सभी मछलियां मर गई. मछलियों के पानी के ऊपर आने के बाद गांव के ही कुछ लोग उन मछलियों को उठाकर भाग गए. वहीं इस मामले को लेकर तालाब के मालिक सूरज धीवर ने बताया कि पिछले दिनों एक युवक के द्वारा तालाब में बंसी के जरिए मछली पकड़ी जा रही थी. जिसका विरोध करने पर युवक और उसके अन्य साथी मारपीट पर उतारू हो गए, उस दिन मारपीट की घटना भी हुई थी. उस युवक के द्वारा तालाब में जहर डालने की धमकी सूरज धीवर को दी गई थी.

तालाब मालिक सूरज धीवर ने कहा कि मारपीट की घटना के बाद बदला लेने की नीयत से ही उस लड़के ने ही तालाब में जहर डाल दिया. पानी में फैले जहर के कारण यहां की सभी मछलियां मर गई. उसने बताया कि अभी हाल ही में एक लाख की छोटी मछलियां इस तालाब में डाली गई थी. इसके साथ ही पूर्व की भी मछलियां तालाब में थी. सूरज धीवर ने बताया कि इस घटना से कुल तीन लाख का नुकसान उसे हुआ है. इसको लेकर सूरज ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

देखें पूरी खबर

धनबादः जिला में मछली मारने को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक के द्वारा तालाब में जहर डाल दिया गया. इस जहर के कारण तालाब की सभी मछलियां मर गईं. तालाब किनारे मछलियों के पड़े होने के कारण स्थानीय लोग उनको लेकर फरार हो गए. इस घटना की वजह से तालाब मालिक को लाखों का नुकसान हुआ है.

इसे भी पढ़ें- जयंती सरोवर बना मछलियों का कब्रगाह! जांच में जुटी जुस्को की मेडिकल टीम

धनबाद में मछलियों की मौत की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि तोपचांची थाना क्षेत्र के ऊपर बूढ़ा तालाब में किसी के द्वारा जहर डाल दिया गया. जिसके बाद तालाब की सभी मछलियां मर गई. मछलियों के पानी के ऊपर आने के बाद गांव के ही कुछ लोग उन मछलियों को उठाकर भाग गए. वहीं इस मामले को लेकर तालाब के मालिक सूरज धीवर ने बताया कि पिछले दिनों एक युवक के द्वारा तालाब में बंसी के जरिए मछली पकड़ी जा रही थी. जिसका विरोध करने पर युवक और उसके अन्य साथी मारपीट पर उतारू हो गए, उस दिन मारपीट की घटना भी हुई थी. उस युवक के द्वारा तालाब में जहर डालने की धमकी सूरज धीवर को दी गई थी.

तालाब मालिक सूरज धीवर ने कहा कि मारपीट की घटना के बाद बदला लेने की नीयत से ही उस लड़के ने ही तालाब में जहर डाल दिया. पानी में फैले जहर के कारण यहां की सभी मछलियां मर गई. उसने बताया कि अभी हाल ही में एक लाख की छोटी मछलियां इस तालाब में डाली गई थी. इसके साथ ही पूर्व की भी मछलियां तालाब में थी. सूरज धीवर ने बताया कि इस घटना से कुल तीन लाख का नुकसान उसे हुआ है. इसको लेकर सूरज ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

Last Updated : Jul 24, 2023, 8:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.