धनबाद: एसीबी की टीम ने धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है.एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार लोयाबाद के एकड़ा पुल के समीप से एसीबी की टीम ने घूसखोर पुलिस पदाधिकारी को दबोचा है. गिरफ्तार एएसआई मनोज मिश्रा से एसीबी की टीम लोयाबाद थाना में पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि केस डायरी मैनेज करने के नाम पर एएसआई मनोज मिश्रा घूस के रूप में 10 हजार रुपए ले रहा था.
केस डायरी मैनेज करने के नाम पर 10 हजार रुपए ले रहा था घूसः दरअसल, लगभग एक महीने पहले लोयाबाद थाना क्षेत्र के पांच नंबर में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. जिसका अनुसंधान एएसआई मनोज मिश्रा कर रहा था. जिसमें एक पक्ष से केस डायरी मैनेज करने के नाम पर उसने 30 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी. जिसमें एएसआई आज प्रथम किस्त की घूस की राशि वसूल रहा था.
एसीबी के एसपी ने की पुष्टिः इसकी पुष्टि एसीबी के एसपी सहदेव साव ने की है. उन्होंने बताया कि लोयाबाद के शकील नामक शख्स ने एक आवेदन देकर एसीबी से मामले की शिकायत की थी. अपनी शिकायत में उसने बताया था कि पूर्व में उनका पड़ोसी से विवाद और मारपीट हुई थी. इस पर पड़ोसी ने उनके परिवार के खिलाफ लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. 8 नवंबर 2023 को लोयाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मामले के अनुसंधान को लेकर एएसआई मनोज मिश्रा को आईओ नियुक्त किया गया था. वह मामले का अनुसंधान कर रहे थे.आईओ मनोज मिश्रा आरोपी शकील से केस को हल्का करने और केस से नाम हटाने के लिए पैसे की मांग कर रहे थे.
एसीबी ने रंगेहाथ एएसआई को किया गिरफ्तारः मामले की शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने जांच की. जांच के दौरान शिकायत सही पायी गई. जिसके बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर घूस की पहली किस्त 10 हजार रुपए लेते एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है. एसीबी के एसपी ने बताया कि 30 हजार रुपए में मामला फाइनल हुआ था. जिसमें से आज पहली किस्त 10 हजार रुपए एएसआई मनोज मिश्रा लेते हुए रंगेहाथ पकड़े गए हैं. बता दें कि इसके पूर्व में भी एसीबी की टीम लोयाबाद थाना में दो बार कार्रवाई कर चुकी है. जिसमें दो पुलिस पदाधिकारियों को एसीबी की टीम रिश्वत लेते पकड़ा था. यह कार्रवाई तीसरी है.
धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर उठते रहे हैं सवालः गौरतलब हो कि धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर अक्सर सवाल उठते रहे हैं. धनबाद में क्राइम कंट्रोल नहीं कर पाने को लेकर पिछले दिनों भाजपा ने रैली निकाल कर पुलिस प्रशासन की कार्यशैली का विरोध जताया था. साथ ही हाल में धनबाद जेल में अपराधी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या करने के मामले में भी पुलिस की कार्यशैली उजागर हुई थी. वहीं आए दिन धनबाद में व्यवसायियों से रंगदारी की डिमांड की जाती है. ऐसे में घूस लेते पुलिस पदाधिकारी के पकड़े जाने के बाद समझा जा सकता है कि धनबाद पुलिस अपराध नियंत्रण को लेकर कितनी सजग है.
ये भी पढ़ें-
झारखंड और बंगाल में आईटी का छापा, शराब निर्माण कंपनी अंकुर बायोकेम के कारखाने पर रेड
धनबाद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पांच हजार रुपए घूस लेता दारोगा गिरफ्तार