धनबाद: कोयलांचल धनबाद के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में कोरोना जांच मशीन आने के बाद भी जांच शुरू नहीं हो पा रही थी. इस खबर को कई बार ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद अब धनबाद पीएमसीएच में कोरोना की जांच शुरू हो गई है, यह राहत की बात है.
जांच मशीन धनबाद पीएमसीएच को दी गई
बता दें कि लगभग 15 दिन पहले ही कोरोना जांच के लिए केंद्र सरकार के निर्देश के बाद जांच मशीन धनबाद पीएमसीएच को दी गई थी, लेकिन जांच शुरू नहीं हो पाई थी. कई तरह के बहाने बनाए जा रहे थे. कई बार मशीन के कुछ पार्ट्स नहीं आने की बात कही जा रही थी, तो कई बार ट्रेनर दिल्ली से आने की बात कही जा रही थी. फिर मशीन चलाने के लिए ट्रेनिंग लेने की बात कही जा रही थी. इस तरह के कई बहाने बनाए जा रहे थे, इस खबर को ईटीवी भारत ने कई बार प्रमुखता से दिखाया था. इसी बीच रांची में कोरोना मरीज पाए जाने के बाद धनबाद के सैंपल को रांची ने जांच करने से भी मना कर दिया. इसके बाद जांच के लिए सैंपल एमजीएम जमशेदपुर भेजा जाने लगा. ईटीवी भारत की खबर के बाद जिला प्रशासन रेस हुई और ट्रेनिंग के लिए चिकित्सक को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर भेजा गया और ट्रेनिंग के बाद धनबाद पीएमसीएच में विगत दिनों 5 डेमो जांच की गई थी, डेमो जांच सफल होने के बाद अब आज जो सैंपल लिया जा रहा है उसकी जांच धनबाद में ही की जाएगी. यानी कि रविवार से कोरोना जांच धनबाद पीएमसीएच में ही होगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अभी फिलहाल 24 सैंपल का ही जांच हो पाएगा, क्योंकि एक स्लॉट में 12 सैंपलों की जांच की जाएगी और एक स्लॉट के लिए लगभग 6 घंटे लगेंगे. ऐसे में दो स्लॉट की ही जांच अभी हो पाएगी फिर धीरे-धीरे जांच की रफ्तार बढ़ाई जाएगी.फिलहाल अभी तक धनबाद में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीज की पुष्टि नहीं हो पाई है यह धनबाद के लिए राहत भरी बात है. लेकिन अब धनबाद के पीएमसीएच में कोरोना का जांच शुरू हो जाने से धनबादवासियों ने अब राहत की सांस ली है.