धनबादः ट्रेनों के संभावित परिचालन को लेकर धनबाद रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग ने अपनी सतर्कता बढ़ा दी है. पूर्व में रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सिर्फ स्क्रीनिंग की जा रही थी, लेकिन अब यहां कोविड टेस्ट भी किया जाएगा. इसके लिए स्वास्थकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. वहीं, रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी है.
स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था
मौके पर उपस्थित डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा ने बताया कि रविवार की सुबह 6 बजे से स्टेशन पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है. जिला प्रशासन के आदेश पर 24 घंटे में यह व्यवस्था की गई है. ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों की स्वाब जांच की जाएगी. संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के लिए आइसोलेशन की व्यवस्था गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि संक्रमित यात्रियों को आइसोलेट किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- कुएं से मिला मां-बेटी का शव, पति पर हत्या का आरोप
झारखंड में कोरोना का प्रकोप
शासन प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी है. राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 60,460 पहुंच गया है. इनमें से कुल 45,074 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके है. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 542 लोगों की मौत हो चुकी है. धनबाद में कोरोना के कुल 3,938 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3009 स्वस्थ हो चुके हैं और 44 की मौत हो चुकी है.