धनबाद: कोयलांचल में कुल मिलाकर कोरोना से संक्रमित 13 मरीज की पुष्टि हो चुकी है. बुधवार को सदर अस्पताल में लैब टेक्नीशियन के रूप में कार्यरत दो कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं, एक संक्रमित मरीज बारामूडी इलाके का था, जिसे जिला प्रशासन ने सील कर दिया.
स्वाब कलेक्शन में कार्यरत होने के बावजूद भी यह मरीज अपने घर से सदर अस्पताल आना-जाना करता था. गौरतलब है कि वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है. अब तक 13 मामले धनबाद जिले में सामने आ चुके हैं.
इसके प्रसार को रोकने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम डीसी अमित कुमार और एसएसपी अखिलेश वी वारियर बारामुडी मोहल्ले में पहुंची. इससे पूर्व मंगलवार को सदर अस्पताल के दो लैब टेक्नीशियन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनमें से एक प्रभावित बारामुडी निवासी बताया जा रहा है, जिसके संक्रमण की पुष्टि होने के बाद जिला प्रशासन एहतियात के तौर पर उसके आवास और आसपास के इलाके को कर्फ्यू लगाते हुए सील कर दिया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कोरोना का कहर जारी, बुधवार को मिले 21 नए मामले, संख्या पहुंची 458
वहीं, डीसी अमित कुमार ने बताया कि पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है. आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए वॉलेंटियर नियुक्त कर मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि इसके प्रसार को रोकने के लिये हर वो कदम जिला प्रशासन उठा रही है, जो आवश्यक है.