ETV Bharat / state

धनबाद: कोरोना को तेजी से मात दे रहे मरीज, 2 दिनों में 50 लोग लौटे घर - धनबाद में कोरोना संक्रमित ठीक होकर घर लौटे

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच धनबाद से अच्छी खबर है. कोविड अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. पिछले दो दिनों में बुजुर्गों और बच्चों के साथ-साथ 50 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं.

corona update of dhanbad
corona update of dhanbad
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:42 PM IST

धनबाद: कोयलांचल में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. देखते ही देखते कोरोना मरीजों की संख्या 800 के पार हो गई है. इन सभी के बीच राहत भरी खबर यह है कि लगातार कोरोना को मात देकर लोग घर भी लौट रहे हैं. 2 दिनों के अंदर लगभग 50 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच धनबाद में राहत की खबर है. शुक्रवार सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित 5 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से डिस्चार्ज किया गया है. इससे पहले गुरुवार देर रात को भी बुजुर्गों और बच्चों के साथ-साथ 38 लोगों ने कोरोना को हराया था. जिन्हें रात को ही घर भेज दिया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई. कोविड 19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजेश कुमार ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और नियमित रूप से दवाइयां और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें- बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में महिला आयोग ने डीसीपी से जवाब मांगा

धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकले. बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने. शारीरिक दूरी का पालन करे. नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सेनेटाइजर से साफ करें. बार-बार घर से बाहर निकलने की आदत को बदलें. एक बार बाहर निकलने पर दो-तीन दिनों का सामान एक साथ खरीदे. साथ ही उपायुक्त ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़ कर, घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की है.

धनबाद: कोयलांचल में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है. देखते ही देखते कोरोना मरीजों की संख्या 800 के पार हो गई है. इन सभी के बीच राहत भरी खबर यह है कि लगातार कोरोना को मात देकर लोग घर भी लौट रहे हैं. 2 दिनों के अंदर लगभग 50 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच धनबाद में राहत की खबर है. शुक्रवार सुबह एक 65 वर्षीय बुजुर्ग सहित 5 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए हैं. सभी को कोविड-19 अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) से डिस्चार्ज किया गया है. इससे पहले गुरुवार देर रात को भी बुजुर्गों और बच्चों के साथ-साथ 38 लोगों ने कोरोना को हराया था. जिन्हें रात को ही घर भेज दिया गया था. अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद सभी को हेल्थ किट प्रदान की गई. कोविड 19 अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ आलोक विश्वकर्मा, डॉ राजेश कुमार ने सभी को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने, शारीरिक दूरी का पालन करने और नियमित रूप से दवाइयां और पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी है.

इसे भी पढ़ें- बच्ची के साथ दरिंदगी मामले में महिला आयोग ने डीसीपी से जवाब मांगा

धनबाद उपायुक्त उमाशंकर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक काम होने पर ही घरों से बाहर निकले. बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने. शारीरिक दूरी का पालन करे. नियमित अंतराल पर अपने हाथों को सेनेटाइजर से साफ करें. बार-बार घर से बाहर निकलने की आदत को बदलें. एक बार बाहर निकलने पर दो-तीन दिनों का सामान एक साथ खरीदे. साथ ही उपायुक्त ने 65 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को मेडिकल आवश्यकताओं को छोड़ कर, घर से बाहर नहीं निकलने की भी अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.