धनबाद: जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है लेकिन अच्छी बात ये है कि उससे भी तेजी से लोग ठीक हो रहे हैं. सोमवार को 29 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी और अपने घर लौट गए.
ये भी पढ़ें-जेएमएम का बीजेपी पर हमला, कहा- दिल्ली से लेकर झारखंड तक पार्टी में भरे पड़े हैं झूठे नेता
हेल्थ किट दिया
उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बताया कि क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 22, डेडिकेटिड कोविड अस्पताल में 5 और पीएमसीएच में 2 व्यक्ति वैश्विक महामारी को हराकर स्वस्थ हुए. सभी लोगों को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है.
कुल एक्टिव केस 252
जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 252 है, जिसमें डेडिकेटिड कोविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में 38, पीएमसीएच में 5, सदर अस्पताल में 43, टाटा अस्पताल जामाडोबा में 20, बीसीसीएल अस्पताल भूली में 9, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान भूली में 12, एसएसएलएनटी में 4, निरसा पॉलीटेक्निक में 53, वेडलॉक ग्रींस में 19, किंग्स रिजॉर्ट में 8 और सिम्फर में 41 एक्टिव केस हैं.