धनबाद: कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता अखिलेश्वर तिवारी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया. जिला भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर नए कार्यकर्ताओं का स्वागत किया.
माला पहनाकर नए सदस्यों का हुआ स्वागत
कांग्रेस के प्रदेश स्तरीय नेता अखिलेश्वर तिवारी सहित सैकड़ों समर्थकों ने बुधवार को रांची बीजेपी कार्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने माला पहनाकर नए सदस्यों का स्वागत किया. वहीं, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद अखिलेश्वर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की छवि धीरे-धीरे रसातल में जा रही है.
ये भी पढ़ें-झारखंड को नेशनल लेवल पर पहचान दिलाएगा 'निफा', प्रदेश की कला और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
बीजेपी को छोड़कर कोई पार्टी नहीं है हिंदू हित के लिए
अखिलेश्वर तिवारी ने कहा कि कांग्रेस के सामने हिंदू का कोई स्थान नहीं रह गया है. उन्होंने कहा कि हिंदू हित के लिए बीजेपी को छोड़कर कोई और पार्टी नहीं है. इस वजह से उन्होंने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं, धारा 370 हटाने को लेकर भी उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी इसके लिए पहल ही नहीं की है.
बीजेपी की स्थिति होगी ज्यादा मजबूत
वहीं, मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें हर तबके के लोग शामिल हो रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री अखिलेश्वर तिवारी ने अपने सैंकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा है. कांग्रेस के बड़े नेता के अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने से निश्चित रूप से पार्टी की स्थिति और मजबूत बनेगी.