धनबाद: 21 दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो रही है. दिल्ली में इतिहास में पहली बार डीजल के दाम पेट्रोल से भी ज्यादा हो गए हैं. जिसके कारण विरोध और भी तेज हो गया है. जिला कांग्रेस में आज इसका जमकर विरोध किया और मोटरसाइकिल की शव यात्रा निकाली. कोयलांचल धनबाद में भी पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर बीते कुछ दिनों से लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में आज धनबाद जिला युवा कांग्रेस की ओर से आज कोयलांचल की सड़कों पर ट्रैक्टर को रस्सी से खींचा गया और बाइक की शव यात्रा भी निकाली गई.
ये भी पढ़ें: रांची: कोल ब्लॉक नीलामी को लेकर CPI की बैठक, कहा- कोयला मजदूरों के हड़ताल का करेंगे समर्थन
युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार संभव ने बताया कि कोरोना काल में एक और जहां लोगों का रोजगार छिन गया है. लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं, इसी समय केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने के बाद गरीबों पर दोहरी मार पड़ रही है. उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों से सभी आवश्यक खाद्य सामग्रियों के भी दाम बढ़ेंगे और जिसका सीधा असर गरीबों पर पड़ेगा. केंद्र सरकार को गरीबों की तरफ ध्यान देते हुए बढ़े हुए पेट्रोल और डीजल के दाम को तुरंत वापस लेना चाहिए. युवा कांग्रेस के इस कार्यक्रम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह कार्यकारी जिला अध्यक्ष के अलावा तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल थे. कांग्रेस ने कहा कि अगर सरकार तेल के हुए दामों में बढ़ोतरी को अगर वापस नहीं लेती है तो आगे आने वाले समय में युवा कांग्रेस और भी जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होगी.
29 जून को कांग्रेस का धरना
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कमीत को लेकर देश भर में कई राजनीतिक दल विरोध- प्रदर्शन कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं और बिहार में राजद के नेताओं ने साइकिल चलाकर कर विरोध जताया था. सोशल मीडिया पर भी सरकार की लोग आलोचना कर रहे हैं. झारखंड कांग्रेस ने कहा है कि केंद्र सरकार को यह पता है कि लाॅक डाउन में कोई भी धरना-प्रदर्शन या सड़क पर उतर कर बड़ा जनआंदोलन नहीं होगा. इसका फायदा उठाकर लगातार पेट्रोलियम पदार्थाें की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने से लोगों में जनाक्रोश है. पार्टी ने इसके खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू करने का फेसला लिया है. इसके तहत पहले चरण में 29 जून को राज्य मुख्यालय और जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. जबकि 30 जून से चार जुलाई तक राज्य के सभी प्रखंड मुख्यालयों में भी प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि बीते 21 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमत तेजी से बढ़ी और इन दिनों में पेट्रोल की कीमत में 9.12 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई तो वहीं डीजल के दाम 11.01 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ गए. हालांकि तेल की कीमतों की उछाल पर रविवार को ब्रेक लगा. रविवार को एक भी पैसे की बढ़ोतरी नहीं कर आम आदमी को थोड़ी राहत दी.