धनबाद. जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा के नेतृत्व में पेयजल और स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता आरएन शर्मा, कार्यपालक पदाधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्र से मिलकर शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति व्यवस्था की गड़बड़ी के ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए नियमित जलापूर्ति कराने की मांग की है. निगम क्षेत्र के वीआईपी इलाकों में ज्यादा और बड़ी संख्या में आबादी वाले इलाकों में पानी की कम आपूर्ति करने का आरोप कांग्रेस ने विभाग पर लगाया है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराया कि शहरी क्षेत्र में जलापूर्ति अनियमित तरीके से हो रही है. कहीं जलापूर्ति सामान्य है तो कहीं लगातार तीन-तीन दिनों तक लोगों को पानी मय्यसर नहीं है. पेयजल व्यवस्था की गड़बड़ी को अविलंब दुरुस्त किए जाने पर जोर दिया. उन्होंने बताया कि वीआईपी क्षेत्रों में पानी रोजाना सप्लाई की जा रही है, जबकि अन्य क्षेत्रों में जहां बड़ी संख्या में निगम को टैक्स देने वाले लोग है, उनके क्षेत्र में जलापूर्ति नियमित नहीं है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में बुधवार को मिले 514 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 6,761
निगम क्षेत्र में बसने वाले सभी लोग निगम को पानी के टैक्स का भुगतान करते हैं, बावजूद उन्हें नियमित रूप से पानी नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि मैथन से डब्ल्यूटीपी भेलाटांड़ तक आने वाले रॉ वाटर पाइप लाइन में जो अवैध कनेक्शन पर भी एक बार पुनः ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस दिशा में भी विभाग द्वारा आवश्यक कदम उठाए जाने की मांग रखी. उन्होंने बताया कि मैथन इंटक भेल से चलकर धनबाद डब्ल्यूटीपी भेलाटांड़ तक पानी पहुंचता है. मैथन इंटक भेल से रॉ पानी की सप्लाई 75 (एमएलडी) तक होती है जबकि अवैध कनेक्शन की वजह से डब्ल्यूटीपी भेलाटांड़ तक पानी 35 (एमएलडी) ही पहुंच पाता है.
इसके कारण विभाग नियमित जलापूर्ति नहीं कर पाने की वजह बताता है. ऐसी स्थिति में कई जगह धनबादवासियों को रोजाना पेयजल संकट से दो चार होने को विवश होना पड़ता है. इस संबंध में प्रतिनिधिमंडल को कार्यपालक पदाधिकारी ने आश्वस्त कराया कि अगले एक सप्ताह के भीतर व्यवस्था को और बेहतर करते हुए सभी क्षेत्रों में नियमित जलापूर्ति कराने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर रॉ वाटर पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन बंद हो जाता है तो आज भी दो टाइम नियमित रूप से जलापूर्ति शहर में होगा. रॉ वाटर पाइप लाइन में अवैध कनेक्शन के मामले को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर उनके संज्ञान में लाया जाएगा.