धनबादः कांग्रेस नेता संतोष सिंह ने झरिया के रजवार बस्ती का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बस्ती की भयावह स्थिति को देखते हुए आमरण अनशन करने की घोषणा कर दी. साथ ही बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही है.
इसे भी पढ़ें- दफ्तर में नरमुंड, सार्वजनिक कार्यालय में रखा नरकंकाल, ऑफिस में लोगों को लगता है डर
विकास भवन के समक्ष आमरण अनशन
मीडिया से बातचीत के दौरान संतोष सिंह ने कहा कि बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी मिलकर रजवार बस्ती के लोगों को जीते जी मौत के मुंह में धकेलना चाहती है. गैस रिसाव के कारण लोगों का जीना मुहाल हो चुका है. लोग कब काल के गाल में समा जाए यह कह पाना बेहद मुश्किल है, लेकिन इस ओर बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग कंपनी ध्यान नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन के इस रवैये के खिलाफ आगामी 14 तारीख से विकास भवन के पास आमरण अनशन पर बैठेंगे. इसके साथ ही बीसीसीएल के जीएम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का काम करेंगे.