धनबाद: कांग्रेस नेता संतोष सिंह इन दिनों बेहद परेशान हैं. उन्होंने एक ट्वीट भी किया है, जिसमें उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई है. ट्विटर के माध्यम से झारखंड पुलिस से जानमाल की रक्षा के लिए गुहार लगायी है.
कांग्रेस नेता संतोष सिंह ने झारखंड पुलिस के साथ-साथ धनबाद पुलिस, धनबाद के डीसी और मुख्यमंत्री को भी टैग करते हुए ट्विटर पर अपनी हत्या की आशंका जताई है, साथ ही जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि यदि मेरी हत्या हुई तो इसके दोषी रघुकुल खेमा के बच्चा सिंह, एकलव्य सिंह और उसके मौसेरे भाई हर्ष सिंह होंगे. मेरी मृत्यु पूर्व इस बयान के तहत एफआईआर हो. वहीं, संतोष सिंह के ट्वीट पर झारखंड पुलिस ने एसएसपी को मामले का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में गुरुवार को 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, पूरे राज्य में कुल संख्या हुई 469
संतोष सिंह ने लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान उनकी सुरक्षा वापसी के साथ माफिया की सुरक्षा वापस होना स्वागत योग्य है, लेकिन इसी बीच अगर मेरी हत्या होती है तो बच्चा सिंह, एकलव्य सिंह, हर्ष सिंह पर उनके मृत्यु पूर्व बयान के तहत एफआईआर दर्ज हो.