धनबादः बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के चार समर्थकों को प्रशासन की ओर से बॉडीगार्ड मुहैया कराए जाने पर कांग्रेस नेताओं ने कड़ा एतराज जताया है. कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी समेत अन्य नेताओं ने चार में से तीन के ढुल्लू समर्थकों को आपराधिक छवि का व्यक्ति बताते हुए प्रशासन से एक बार फिर से इस पर विचार करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- चाईबासाः पुलिस ने किया दो नक्सलियों को गिरफ्तार, हथियार भी बरामद
तीन आपराधिक छवि के व्यक्ति
कांग्रेस नेत्री कमला कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को बताया कि आपराधिक छवि वाले लोगों को प्रशासन की ओर से बॉडीगार्ड उपलब्ध नहीं कराने की बात डीजीपी ने कही थी. लेकिन व्यवसायी गंगा राय को छोड़कर राजेश गुप्ता, चुनचुन गुप्ता और अभय सिंह को बॉडीगार्ड उपलब्ध कराना कहीं से सही नहीं है. गंगा राय को छोड़कर अन्य तीन आपराधिक छवि के व्यक्ति हैं. ढुल्लू महतो के लिए यह क्षेत्र में रंगदारी वसूलने का काम करते हैं. कमला देवी ने कहा कि इस मामले को वह डीजीपी समक्ष रखेंगी. आपराधिक छवि वाले लोगों को बॉडीगार्ड मुहैया कराना कहीं से भी उचित नहीं है.