ETV Bharat / state

Coal Smuggling From BCCL: बीसीसीएल में ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी मामले का उद्भेदन, तीन कोयला तस्कर गिरफ्तार - झारखंड न्यूज

बीसीसीएल प्रबंधन ने कोयला तस्करी के मामले को लेकर कार्रवाई की है. दरअसल, ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में लंबे समय से कोयला की तस्करी की जा रही थी. इससे बीसीसीएल को काफी नुकसान हो रहा था. शक होने पर बीसीसीएल ने सीआईएसएफ से मामले की जांच करायी. जिसमें पूरे खेल का उद्भेदन हुआ. मामले में कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई और कैसे तस्करी का खेल चल रहा था जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

Coal Smuggling From BCCL
Hiwa caught in coal smuggling
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 3:26 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल की ओसीपी परियोजना से बोरागढ़ रेलवे साइडिंग से होने वाली ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी के खेल का बीसीसीएल और सीआईएसएफ ने खुलासा किया है. हाइवा में लगे जीपीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर कोयला तस्करी का खेल चल रहा था. पुलिस ने मामले में दो हाइवा चालक और एक खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर बीसीसीएल के अधिकारी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढे़ं-धनबाद के खदान में नियमों की अनदेखी, बगैर सुरक्षा बेल्ट के ही क्रेन के सहारे मजदूर को हवा में लटकाया

ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी का खेलः धनबाद में कोयला की तस्करी बदस्तूर जारी है. अवैध कोयला करोबारी इसे अंजाम देने में लगे हुए हैं. बीसीसीएल की परियोजना से कोयला ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी का खेल लंबे समय से चल रहा था. बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के ओसीपी परियोजना से बोरागढ़ रेलवे साइडिंग से होने वाली ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी का खुलासा बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ की टीम ने किया है.

हाइवा में लगे जीपीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर कोयला तस्करीः ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले हाइवा के जीपीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर कोयला की तस्करी की जा रही थी. बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले दो हाइवा वाहन (संख्या जेएच 10 सीएल 6715) और (जेएच 10 सीएल 4560) अपने निर्धारित ट्रांसपोर्टिंग रूट से अलग होकर शिमलाबहाल कुमार मंगल स्टेडियम की ओर गया है. वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी.

सीआईएसएफ की जांच में पकड़ी की चोरीः सूचना पर बीसीसीएल के अधिकारियों ने एरिया 8 एवं 9 के सीआईएसएफ दल को मामले की जांच करने की बात कही. जीपीएस सिस्टम की मदद से खाली हाइवा वाहन संख्या जेएच10 सीएल6715 को झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर माडा कार्यालय के समीप सड़क के किनारे खड़ा पाया गया. वहीं एक अन्य निर्धारित रूट से अलग चल रहा कोयला लदा ट्रांसपोर्टिंग हाइवा वाहन बोरागढ़ रेलवे साइडिंग बहुत देर से पहुंचा.

कुमार मंगलम स्टेडियम के समीप से कोयला जब्तः शिमलाबहाल कुमार मंगलम स्टेडियम के समीप कोयला गिरा कर मैदान में छुपाया गया कोयला भी बरामद कर लिया गया है. सीआईएसफ दल ने दोनों वाहनों को जब्त कर दो ड्राइवर और एक खलासी को केंदुआडीह पुलिस को सौंप दिया है. इस संबंध में पीओ सत्येंद्र कुमार ने केंदुआडीह थाना में कोयला तस्करी की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

धनबाद: बीसीसीएल की ओसीपी परियोजना से बोरागढ़ रेलवे साइडिंग से होने वाली ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी के खेल का बीसीसीएल और सीआईएसएफ ने खुलासा किया है. हाइवा में लगे जीपीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर कोयला तस्करी का खेल चल रहा था. पुलिस ने मामले में दो हाइवा चालक और एक खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले को लेकर बीसीसीएल के अधिकारी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

ये भी पढे़ं-धनबाद के खदान में नियमों की अनदेखी, बगैर सुरक्षा बेल्ट के ही क्रेन के सहारे मजदूर को हवा में लटकाया

ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी का खेलः धनबाद में कोयला की तस्करी बदस्तूर जारी है. अवैध कोयला करोबारी इसे अंजाम देने में लगे हुए हैं. बीसीसीएल की परियोजना से कोयला ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी का खेल लंबे समय से चल रहा था. बीसीसीएल बस्ताकोला क्षेत्र के ओसीपी परियोजना से बोरागढ़ रेलवे साइडिंग से होने वाली ट्रांसपोर्टिंग की आड़ में कोयला तस्करी का खुलासा बीसीसीएल प्रबंधन और सीआईएसएफ की टीम ने किया है.

हाइवा में लगे जीपीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर कोयला तस्करीः ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले हाइवा के जीपीएस सिस्टम से छेड़छाड़ कर कोयला की तस्करी की जा रही थी. बीसीसीएल के वरीय अधिकारियों को सूचना मिली थी कि ट्रांसपोर्टिंग में चलने वाले दो हाइवा वाहन (संख्या जेएच 10 सीएल 6715) और (जेएच 10 सीएल 4560) अपने निर्धारित ट्रांसपोर्टिंग रूट से अलग होकर शिमलाबहाल कुमार मंगल स्टेडियम की ओर गया है. वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम के साथ भी छेड़छाड़ की गई थी.

सीआईएसएफ की जांच में पकड़ी की चोरीः सूचना पर बीसीसीएल के अधिकारियों ने एरिया 8 एवं 9 के सीआईएसएफ दल को मामले की जांच करने की बात कही. जीपीएस सिस्टम की मदद से खाली हाइवा वाहन संख्या जेएच10 सीएल6715 को झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर माडा कार्यालय के समीप सड़क के किनारे खड़ा पाया गया. वहीं एक अन्य निर्धारित रूट से अलग चल रहा कोयला लदा ट्रांसपोर्टिंग हाइवा वाहन बोरागढ़ रेलवे साइडिंग बहुत देर से पहुंचा.

कुमार मंगलम स्टेडियम के समीप से कोयला जब्तः शिमलाबहाल कुमार मंगलम स्टेडियम के समीप कोयला गिरा कर मैदान में छुपाया गया कोयला भी बरामद कर लिया गया है. सीआईएसफ दल ने दोनों वाहनों को जब्त कर दो ड्राइवर और एक खलासी को केंदुआडीह पुलिस को सौंप दिया है. इस संबंध में पीओ सत्येंद्र कुमार ने केंदुआडीह थाना में कोयला तस्करी की लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.