ETV Bharat / state

एक बार फिर ढुल्लू महतो और जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच भिड़ंत, धक्का-मुक्की की कोशिश

धनबाद में विधायक ढुल्लू महतो और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो के समर्थकों के बीच झड़प की खबर आम है. सोमवार को भी नदखरकी कोलियरी में दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए.

Clash in Dhanbad
Clash in Dhanbad
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 5:14 PM IST

धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो के नदखुरकी कोलियरी में विधायक ढुलू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थक कोयला उठाव को लेकर हुए आमने-सामने नजर आए. देखते ही देखते मौके पर स्थित तनावपूर्ण बन गई. जलेश्वर महतो के समर्थक विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ काफी आक्रोशित हो गए.

दोनों के समर्थकों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. विधायक ढुल्लू महतो भी समर्थकों के धक्का मुक्की में घिरे रहे. विधायक के साथ भी धक्का मुक्की की कोशिश की गई. जलेश्वर महतो के समर्थकों के आक्रोश के आगे विधायक को झुकना पड़ा. विधायक अपने समर्थकों के साथ वापस चले गए. धक्का मुक्की के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाले रखा. सूचना मिलने के बाद बरोरा और बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. थोड़ी देर बाद बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- VIDEO: धनबाद में पुलिस के सामने बमबाजी

मौके पर माले नेता बलदेव रजवार ने कहा कि विधायक और उसके समर्थक रंगदारी के लिए यहां पहुंचे थे. लेकिन मजदूरों ने अपनी ताकत दिखाई. जिसके बाद उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. वहीं जलेश्वर महतो ने कहा कि लोडिंग डंप पर विधायक अपना साम्राज्य स्थापित करना चाह रहे हैं. ना तो उनका डीओ लगा हुआ है और ना ही वह मजदूर हैं. फिर आखिर किसलिए वह लोडिंग डंप आकर परेशान करते हैं. विधायक को मर्यादित रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष, 10 राउंड चली गोली

वहीं, विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बराबर पुलिस के द्वारा यहां काम करने वाले मजदूरों के ऊपर लाठीचार्ज किया जा रहा है. इसलिए वो यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा लोडिंग कार्य में बाधा पहुचाई जा रही है. जिसके लिए प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

धनबाद: बीसीसीएल ब्लॉक दो के नदखुरकी कोलियरी में विधायक ढुलू महतो और पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो के समर्थक कोयला उठाव को लेकर हुए आमने-सामने नजर आए. देखते ही देखते मौके पर स्थित तनावपूर्ण बन गई. जलेश्वर महतो के समर्थक विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ काफी आक्रोशित हो गए.

दोनों के समर्थकों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. विधायक ढुल्लू महतो भी समर्थकों के धक्का मुक्की में घिरे रहे. विधायक के साथ भी धक्का मुक्की की कोशिश की गई. जलेश्वर महतो के समर्थकों के आक्रोश के आगे विधायक को झुकना पड़ा. विधायक अपने समर्थकों के साथ वापस चले गए. धक्का मुक्की के दौरान सीआईएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभाले रखा. सूचना मिलने के बाद बरोरा और बाघमारा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. थोड़ी देर बाद बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- VIDEO: धनबाद में पुलिस के सामने बमबाजी

मौके पर माले नेता बलदेव रजवार ने कहा कि विधायक और उसके समर्थक रंगदारी के लिए यहां पहुंचे थे. लेकिन मजदूरों ने अपनी ताकत दिखाई. जिसके बाद उन्हें उल्टे पांव वापस लौटना पड़ा. वहीं जलेश्वर महतो ने कहा कि लोडिंग डंप पर विधायक अपना साम्राज्य स्थापित करना चाह रहे हैं. ना तो उनका डीओ लगा हुआ है और ना ही वह मजदूर हैं. फिर आखिर किसलिए वह लोडिंग डंप आकर परेशान करते हैं. विधायक को मर्यादित रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- BJP विधायक ढुल्लू महतो और कांग्रेस समर्थकों के बीच खूनी संघर्ष, 10 राउंड चली गोली

वहीं, विधायक ढुल्लू महतो ने कहा कि बराबर पुलिस के द्वारा यहां काम करने वाले मजदूरों के ऊपर लाठीचार्ज किया जा रहा है. इसलिए वो यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा लोडिंग कार्य में बाधा पहुचाई जा रही है. जिसके लिए प्रशासन को कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.