धनबाद: जिले के बाघमारा बीसीसीएल ब्लॉक दो अंतर्गत बेनीडीह कोलडंप में डीओ उठाने को लेकर बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो और पूर्व विधायक जलेश्वर महतो के समर्थक आपस मे भीड़ गए. दोनो पक्षों में पहले तू-तू मैं-मैं शुरू हुई जो बाद में मारपीट तक पहुंच गया. मामले की जानकारी पाकर बाघमारा थाना प्रभारी संतोष कुमार झा, एसआई भीमबान सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को सुलझाने में जुट गए. मामले को बढ़ता देख सीआईएसएफ को भी बुलाया गया, जिसके बाद मामला शांत कराया गया.
मामला शांत होने के बाद पुलिस ने अपनी उपस्थिति में कोयले का ट्रक में लोडिंग शुरू कराया. जलेश्वर महतो के समर्थक तीन डीओ धारक ने बेनीडीह में ई-ऑक्शन का डीओ लगाया है, जिसमें कन्हाई चौहान 300 टन, शेर बहादुर सिंह इंटरप्राइजेज 50 टन और जय मां काली इंटरप्राइजेज का 50 टन ई ऑक्शन का डीओ लगाया गया है. मंगलवार को तीनो डीओ की चार गाड़ी एलॉटमेंट थी.
ये भी पढ़ें: 'हिन्दुस्तान' शब्द से AIMIM विधायक को आपत्ति, बीजेपी MLA बोले- पाकिस्तान जाएं
ढुल्लू महतो के समर्थक सह कोल डंप के मुंशी गोपाल चौहान ने पुलिस को बताया कि जलेश्वर महतो के समर्थक शंकर बेलदार, विशु चटर्जी, विकास सिंह अपने कई साथियों के साथ डंप पहुंचकर मजदूरों के साथ मारपीट करते हुए रंगदारी मांगने लगे. उन्होंने बताया कि जेएमएम नेता कारू यादव के समर्थक भी डंप पहुंचे थे, जिन लोगों को डंप से कोई मतलब नहीं है, वे डंप को अशांत कर रहे हैं, ये सभी अपना वर्चस्व स्थापित करना चाहते हैं. वहीं, जलेश्वर महतो के समर्थक सह जय मां काली इंटरप्राइजेज के मुंशी मनोज चौहान ने पुलिस को बताया कि डीओ ट्रक लोड हो रहा है, लोडिंग को विधायक के समर्थक रोककर रंगदारी की मांग रहे थे, कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की गई है. फिलहाल दोनों पक्षों के तरफ से कोई लिखित शिकायत पुलिस को नहीं मिली है.